34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चक्रधरपुर : सीआरपीएफ का एंटी लैंड माइंस वाहन पलटा, चार जवान जख्मी

चक्रधरपुर से चाईबासा जाने के क्रम में बोड़दा पुल के पास हुआ हादसा चक्रधरपुर : सीआरपीएफ 174 बटालियन का एंटी लैंड माइंस वाहन चक्रधरपुर से चाईबासा जाने के क्रम में बोड़दा पुल (एनएच 75) के पास पलट गया. इस हादसे में चालक समेत चार जवान घायल हो गये. घायलों में चालक हवलदार सतवीर सिंह, हवलदार […]

चक्रधरपुर से चाईबासा जाने के क्रम में बोड़दा पुल के पास हुआ हादसा

चक्रधरपुर : सीआरपीएफ 174 बटालियन का एंटी लैंड माइंस वाहन चक्रधरपुर से चाईबासा जाने के क्रम में बोड़दा पुल (एनएच 75) के पास पलट गया. इस हादसे में चालक समेत चार जवान घायल हो गये. घायलों में चालक हवलदार सतवीर सिंह, हवलदार सुफक डे, सिपाही निरंजन बेहरा व आर अरुण शामिल हैं. घटना गुरुवार सुबह 9.30 बजे की है.

एंटी लैंड माइंस वाहन जवानों को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन छोड़कर लौट रहा था. इसी बीच बोड़दा पुल के समीप ट्रक और साइकिल सवार आ गये. दोनों को बचाने में एंटी लैंड माइंस वाहन बीच सड़क पर ही पलट गया. दुर्घटना के बाद घायल जवान वाहन से बाहर निकले और अपने हथियारों को सुरक्षित रखा. सूचना पर सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार, द्वितीय कमांडेंट एसएस यादव, विक्रम कुमार सिंह समेत दर्जनों जवान घटना स्थल पर पहुंचे. घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा. चालक हवलदार सतवीर सिंह का चक्रधरपुर में इलाज कराया गया. करीब एक घंटा तक एनएच-75 पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन पड़ा रहा. बाद में हाइड्रा की मदद से उसे हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें