28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गड़बड़ी के विरोध में रावताड़ा पंचायत मंडप में जड़ा ताला

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के वार्ड मेंबरों और पंचायत समिति सदस्यों ने बुधवार को रावताड़ा पंचायत मंडप के मुख्य द्वार और गेट में सात सूत्री मांगों को लेकर ताला जड़ दिया. इसके पूर्व वार्ड मेंबरों और पंसस ने उपायुक्त को 23 मई को मांग पत्र सौंप कर योजनाओं की जांच नहीं होने […]

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के वार्ड मेंबरों और पंचायत समिति सदस्यों ने बुधवार को रावताड़ा पंचायत मंडप के मुख्य द्वार और गेट में सात सूत्री मांगों को लेकर ताला जड़ दिया. इसके पूर्व वार्ड मेंबरों और पंसस ने उपायुक्त को 23 मई को मांग पत्र सौंप कर योजनाओं की जांच नहीं होने पर 15 जून को तालाबंदी करने का अल्टीमेटम दिया था. पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए 24 अप्रैल को बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया था. वार्ड मेंबर एवं पंसस की मांग है कि 14वें वित्त आयोग की राशि की व्यय की लेखा-जोखा पंचायत कार्यकारिणी में पेश नहीं किया जाता है. 14 वें वित्त आयोग मद से सोलर सिस्टम जलापूर्ति योजना में गड़बड़ी,

14 वें वित्त आयोग मद से रावताड़ा सचिवालय में उपस्कर सामग्रियों की खरीदारी में गड़बड़ी, मनरेगा योजनाओं में सूचना बोर्ड नहीं लगाने, पंचायत कार्यकारिणी में बिना पारित कुछ योजना का कार्यान्वयन करने, लाभुकों द्वारा शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने के बाद भी विपत्र का भुगतान नहीं करने, मनरेगा योजना के रावताड़ा किशुन बांध के दक्षिण दिशा में पक्का सिंचाई नाला निर्माण में कार्य से अधिक रुपये निकासी करने की जांच की मांग शामिल है. वार्ड मेंबरों एवं पंसस ने 18 जून को प्रखंड प्रमुख को स्मारक पत्र देकर बताया था कि मांगों को संज्ञान में नहीं लिया गया है. इसलिए 20 जून को रावताड़ा पंचायत सचिवालय में ताला जड़ेंगे. ताला जड़ने के समय उप मुखिया अर्जुन मार्डी, सिदाम मुर्मू, कन्हाई लाल टुडू, करमणि सोरेन, सुनीता मुर्मू, रिंपा धल, मासांग मुर्मू, पंसस अनिता मार्डी उपस्थित थे. बीडीओ शादां नूसरत ने बताया कि रावताड़ा पंचायत सचिवालय में ताला जड़ने की सूचना है. एक दो दिनों में जांच रिपोर्ट मिल जायेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें