28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुसाबनी में सिलिकोसिस से एक और व्यक्ति की मौत

मुसाबनी : मुसाबनी स्थित बालियागोड़ा टोला निवासी पंचू मांझी (34) की सोमवार शाम मौत हो गयी. मौत की वजह सिलिकोसिस बतायी जा रही है. परिवार वालों के अनुसार पंचू मांझी तेरंगा के एक क्रशर में करीब तीन वर्ष काम करने के बाद बीमार हो गया था. उसे सांस लेने में तकलीफ होती थी. पत्नी फूलमनी […]

मुसाबनी : मुसाबनी स्थित बालियागोड़ा टोला निवासी पंचू मांझी (34) की सोमवार शाम मौत हो गयी. मौत की वजह सिलिकोसिस बतायी जा रही है. परिवार वालों के अनुसार पंचू मांझी तेरंगा के एक क्रशर में करीब तीन वर्ष काम करने के बाद बीमार हो गया था. उसे सांस लेने में तकलीफ होती थी.

पत्नी फूलमनी मांझी के अनुसार ओसाज (ओकुपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एसोसिएशन ऑफ झारखंड) के समित कुमार कर के प्रयास से मुसाबनी सीएचसी, एमजीएम व मेहरबाई अस्पताल (जमशेदपुर) में उसकी जांच की गयी. श्री कर के अनुसार पंचू मांझी सिलिकोसिस की गंभीर बीमारी से पीड़ित था. वह पुरनापानी के क्वार्ट्ज क्रशर में काम करने के दौरान सिलिकोसिस की चपेट में आ गया था. अब पत्नी फूलमनी मांझी, पिता राम मांझी, मां रुकमणी मांझी व पुत्र-पुत्री के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. है.
परिवार वालों के अनुसार पंचू ने करीब तीन वर्ष तक क्रशर में काम किया. इसके बाद अक्सर बीमार रहने लगा. वह घर में रहकर कभी कभार दैनिक मजदूरी करता था. घर का बैल चराता था. सोमवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उसका घर पर इलाज चल रहा था. आर्थिक तंगी के कारण ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा था. उसकी मौत की खबर सुनकर उसके साथ काम करने वाले मोनिका गोप, मालती मांझी, जयंती गोप, राधी माहली, उदय मांझी समेत कई लोग घर पहुंचे और अपने साथी पंचू मांझी को श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें