32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पत्रकार बीमा योजना पर कार्यशाला

सिमडेगा : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री पत्रकार जीवन बीमा योजना एवं झारखंड पत्रकार सम्मान पेंशन नियमावली 2019 विषय पर पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन परिसदन सभागार में आयोजित किया गया. कार्यशाला में पत्रकारों को पत्रकार बीमा योजना एवं पेंशन योजना की विस्तार से जानकारी दी गयी. सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सत्य […]

सिमडेगा : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री पत्रकार जीवन बीमा योजना एवं झारखंड पत्रकार सम्मान पेंशन नियमावली 2019 विषय पर पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन परिसदन सभागार में आयोजित किया गया. कार्यशाला में पत्रकारों को पत्रकार बीमा योजना एवं पेंशन योजना की विस्तार से जानकारी दी गयी.

सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सत्य प्रकाश प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य में अपनी सेवा देने वाले अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए दो योजनाएं राज्य सरकार द्वारा लायी गयी है. इस योजना के तहत वैसे पत्रकार, जो झारखंड राज्य में पत्रकारिता के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं तथा झारखंड प्रेस प्रतिनिधि अधिमान्यता नियमावली 2019 के नियमों के तहत अधिमान्यता प्राप्त है, उन्हें मुख्यमंत्री पत्रकार जीवन बीमा योजना से आच्छादित किया जायेगा. झारखंड पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशनधारी पत्रकारों को प्रतिमाह 7500 रुपये पेंशन के रूप में दिया जायेगा.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की प्रीमियम राशि 330 रुपये वार्षिक का भुगतान झारखंड पत्रकार कल्याण कोष से किया जायेगा. इस योजना में वैसे पत्रकारों को लाभान्वित किया जायेगा, जो पिछले 20 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं. कार्यशाला में रविकांत साहू, नरेंद्र अग्रवल, अमीर अहमद हाशमी, मुकेश कुमार, नरेश शर्मा, विकास कुमार साहू के अलावा अन्य पत्रकार उपस्थित थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें