27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हमले के विरोध में बंद रहा सिमडेगा

लोगों ने स्वत: बंद रखी अपनी-अपनी दुकानें कैंडल मार्च व शोकसभा का सिलसिला जारी सिमडेगा : पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में सिमडेगा जिला बंद रहा. लोगों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकानें व प्रतिष्ठानों को बंद रखा. पुलवामा की घटना से लोग काफी मर्माहत हैं तथा लोग सदमे में हैं. सुबह से ही लोगों ने […]

लोगों ने स्वत: बंद रखी अपनी-अपनी दुकानें

कैंडल मार्च व शोकसभा का सिलसिला जारी

सिमडेगा : पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में सिमडेगा जिला बंद रहा. लोगों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकानें व प्रतिष्ठानों को बंद रखा. पुलवामा की घटना से लोग काफी मर्माहत हैं तथा लोग सदमे में हैं. सुबह से ही लोगों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. छिटपुट दुकानें खुली थी, किंतु लोगों के आग्रह के बाद उक्त दुकानों को भी बंद कर दिया गया. इधर, घटना को लेकर शनिवार को दिन पर शोकसभा का दौर जारी रहा. विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च भी निकाले गये.

लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. इधर, सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कैंडल मार्च की शुरूआत नगर भवन स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा के निकट से की गयी. कैंडल मार्च में शामिल विद्यार्थी झूलन सिंह चौक, मुख्य पथ, महावीर चौक, कचहरी रोड होते हुए अमर शहीद वीर बुधु भगत की प्रतिमा के निकट पहुंचे, जहां भारत माता के जयकारे लगाये.

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा भी कैंडल मार्च निकाला गया. साथ महावीर चौक के निकट शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में शामिल शिक्षक अपने हाथों में कैंडल लिये मुख्य पथ होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक गये. यहां से पुन: महावीर चौक पहुंचे, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. कैंडल मार्च में मुख्य रूप से सिमडेगा विधायक विमला प्रधान, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी,नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, डीएसपी विजय आशीष कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण, बीइइओ इंदु बाला टोप्पो, रामश्रय प्रसाद, अनिल खलखो, सुभाष हेमरोम, नीरज बड़ाइक, श्याम सुंदर सिंह,दुखु नायक, प्रेम शर्मा,अभिषेक रंजन, अवधेश श्रीवास्तव, मोरिश केरकेट्टा, विष्णु प्रसाद, सज्जाद अली, नागेश्वर होता, नौशाद, इबरार आलम, विनय नंद, हेमंती, दीप्ति रानी, सीमा रानी व सुधा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. घटना के विरोध में शहर के नागरिकों ने भी कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में काफी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया.

इस दौरान नागरिकों ने जम कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. महावीर चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. सदर अस्पताल में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने मोमबत्ती जला कर शहीदों को नमन किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा, डॉ केके शर्मा, डीएस एसएस पासवान, डॉ अध्ययन शरण, भोला सिंह, विकास कर्मकार व सुशांत कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

शहरी क्षेत्र के भट्ठीटोली में सेंट्रल अंजुमन इसलामिया के तत्वावधान में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर लोगों द्वारा कैंडल जलाये. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की. मौके पर अंजुमन के सदर मो ग्यास, सचिव मो समी आलम, मो साजिद, मो नौशाद आलम, जमीर हसन, मास्टर साजिद, मास्टर मो सज्जाद, अली इमाम, अफान सिद्दीकी, मास्टर दानिश, अब्दुल सत्तार, सलमान खान, इबरार आलम,कल्लू मियां, नौशाद परवेज,झुन्नु, अरशद, मारूफ, मास्टर महमूद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें