32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें

भाजपा जिला समिति की बैठक, जिला प्रभारी ने कहा सिमडेगा : बीरू में भारतीय जनता पार्टी जिला समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने की. बैठक में विधायक विमला प्रधान एवं जिला प्रभारी विनय लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्याम प्रसाद […]

भाजपा जिला समिति की बैठक, जिला प्रभारी ने कहा
सिमडेगा : बीरू में भारतीय जनता पार्टी जिला समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने की. बैठक में विधायक विमला प्रधान एवं जिला प्रभारी विनय लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी. मौके पर जिला प्रभारी विनय लाल ने कहा कि नगर परिषद चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जायें. नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव आने वाले लोक सभा चुनाव का सेमीफाइनल है. प्रत्याशी कौन होगा, कार्यकर्ता इसकी चिंता छोड़, पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने क्षेत्र में लग जायें. पार्टी को निचले स्तर तक मजबूत बनायें. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा का डंका बज रहा है.
पूरा विश्वास है कि नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा का डंका बजेगा. जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि खूंटी में प्रमंडलीय सम्मेलन होगा, जिसमें जिला समिति एवं सभी मंच, मोर्चा के पदाधिकारी भाग लेंगे. बैठक में नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी के लिए विचार-विमर्श भी किया गया.
साथ ही पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक पुरी, कृष्णा बड़ाइक, संजय शर्मा, लक्ष्मण बड़ाइक, विशेश्वर मांझी, मानकी लाल, रुक्मिणी देवी, अनूप प्रसाद, राजमनी प्रधान, सतीश पांडेय, मोतीलाल सिंह, रोनी कुमारी, शकुंतला देवी,रीता देवी, कृष्णा राय कोटवार, कमला कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद, शिवनाथ मेहर, मंजूर आलम, बसंत मांझी, नवीन सिंह, योगेंद्र राम, अशोक रजक व राजेंद्र नायक सहित अन्य उपस्थित थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें