29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोलेबिरा उपचुनाव : कांग्रेस ने भी दिया प्रत्याशी, यूपीए टूटा, भाजपा से बसंत सोरेंग व कांग्रेस के विक्सल कोंगाड़ी होंगे प्रत्याशी

रांची/सिमडेगा : कोलेबिरा उपचुनाव में यूपीए का कुनबा बिखर गया है. देर रात कांग्रेस ने विक्सल कोंगाड़ी को उम्मीदवार घोषित कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. झापा के बाद भाजपा और कांग्रेस ने भी प्रत्याशी उतारा है. झापा ने पूर्व विधायक एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का को उम्मीदवार बनाया है. झापा प्रत्याशी को […]

रांची/सिमडेगा : कोलेबिरा उपचुनाव में यूपीए का कुनबा बिखर गया है. देर रात कांग्रेस ने विक्सल कोंगाड़ी को उम्मीदवार घोषित कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. झापा के बाद भाजपा और कांग्रेस ने भी प्रत्याशी उतारा है. झापा ने पूर्व विधायक एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का को उम्मीदवार बनाया है. झापा प्रत्याशी को झामुमो समर्थन दे रहा है. वहीं भाजपा ने बसंत सोरेंग को चुनाव में खड़ा किया है, जबकि कांग्रेस ने विक्सल कोंगाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. इस घोषणा के साथ ही उपचुनाव में महागठबंधन में दरार पड़ गया है.
रविवार की देर रात तक कांग्रेस और झामुमो के बीच रास्ता निकालने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं बनी. फिर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दी.
इससे पहले प्रभारी आरपीएन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से अलग-अलग मुलाकात की. साथ ही इनसे समर्थन मांगा, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पायी. झामुमो ने पहले ही झापा प्रत्याशी मेनन एक्का को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है. दोनों दलों की ओर से हरी झंडी नहीं मिलने पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला किया. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने दी.
प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने रणनीति बनायी
प्रभारी आरपीएन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनायी. इसके बाद प्रत्याशी की घोषणा की गयी. विक्सल कोंगाड़ी लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं.
दोनों प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन
कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी चयन का मुद्दा रविवार सुबह से ही सिमडेगा और कोलेबिरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. कई संभावित प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी को लेकर आशान्वित नजर आ रहे थे. किंतु देर रात कांग्रेस और इससे पहले भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा से चर्चाओं पर विराम लग गया और अब चुनाव दिलचस्प हो गया है. तीन दिसंबर (सोमवार) को बसंत सोरेंग और विक्सल कोंगाड़ी नामांकन करेंगे. इसमें दोनों दलों के कई प्रदेश स्तरीय नेता आ सकते हैं.
खड़िया समाज से आते हैं भाजपा के बसंत सोरेंग
भाजपा ने कोलेेबिरा उपचुनाव के लिए बसंत सोरेंग को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है़ केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलने के बाद रविवार शाम को भाजपा की ओर से सोरेंग के नाम की घोषणा की गयी़ 28 वर्षीय बसंत सोरेंग खड़िया समाज से आते है़ं
वह तेलंगा-खड़िया स्मारक समिति के सचिव और अखिल भारतीय खड़िया समाज के पदाधिकारी है़ं पार्टी ने सोरेंग को सिमडेगा जिला में एसटी मोरचा के महामंत्री की जवादेही दी है़ मिली जानकारी के अनुसार सोरेंग भाजपा के सिमडेगा से जिलाध्यक्ष रहे स्व मनोज नगेशिया के करीबी माने जाते थे़ पार्टी और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें