By Prabhat Khabar | Updated Date: Jun 22 2015 6:53AM
सिलीगुड़ी. योग और इसके लाभ के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए आज सिलीगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल विद्यान केंद्र में योग का पहला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. योग कार्यक्रम का उद्घाटन सिलीगुड़ी के रामकृष्ण वेदांत आश्रम के स्वामी आत्मबोधानंदजी महाराज ने किया.
योग प्रशिक्षण शिविर में स्वामीजी ने समाज में सद्भाव और शांति के लिए योग की आवश्यकता पर बल दिया. योग के महत्व पर दाजिर्लिंग जिला योगा व स्पोर्टस वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरजीत लाहिड़ी ने भी अपनी बातें रखी. दैनिक दिनचर्या में नियमित रूप से योग प्रथाओं को शामिल करने की प्रतिबद्धता के साथ योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ.