33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लायंस डिस्ट्रिक्ट के दो दिवसीय ‘महाकुंभ’ का रंगारंग आगाज

सिलीगुड़ी : लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ का प्रत्येक वर्ष की तरह दो दिवसीय महाकुंभ का रंगारंग आगाज शनिवार को सिलीगुड़ी में हो गया. शहर के दागापुर स्थित सेवन किंग्डम में आयोजित ‘महाकुंभ’ 20वें वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस ‘मुस्कान-2020’ का शुभारंभ बतौर अतिथि यूएसए से आमंत्रित लायंस इंटरनेशनल के फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट डगलस एक्स एलेकजेंडर, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर […]

सिलीगुड़ी : लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ का प्रत्येक वर्ष की तरह दो दिवसीय महाकुंभ का रंगारंग आगाज शनिवार को सिलीगुड़ी में हो गया. शहर के दागापुर स्थित सेवन किंग्डम में आयोजित ‘महाकुंभ’ 20वें वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस ‘मुस्कान-2020’ का शुभारंभ बतौर अतिथि यूएसए से आमंत्रित लायंस इंटरनेशनल के फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट डगलस एक्स एलेकजेंडर, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर (पीआइडी) संगीता जाटिया, पीआइडी एपी सिंह, पीआइडी जीएक होरा ने संयुक्त रूप से किया.

इससे पहले इन सभी बतौर अतिथियों के साथ लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी, जयगांववाले) संजय अग्रवाल, वाइस डीजी-01 अधिवक्ता अभिजीत सेन-पत्नी रूबी सेन, वाइस डीजी-02 शंकर दास-पत्नी सोना दास का स्वागत क्लब की महिला व युवा सदस्याओं ने वेलकम गीत व बंगला, पंजाबी, राजस्थानी गीतों के सुमधुर धुनों व नृत्य के साथ किया गया.
इस दो दिवसीय महाकुंभ में लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ के अंतर्गत आनेवाले सभी 120 क्लबों से जुड़े 1800 से भी अधिक प्रतिनिधि सदस्यों का जमावड़ा लगा है. महाकुंभ के पहले दिन डग्लस समेत सभी बतौर अतिथि की मौजूदगी में लायंस द्वारा अब-तक किये गये सेवा कार्यों पर विचार-मंथन किया गया. साथ ही सर्वसम्मति से विभिन्न सेवा प्रकल्पों की भावी योजनाओं की रूपरेखा का खाका तैयार किया गया.
लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ द्वारा वर्ष भर संचालित 11 विभिन्न सेवा प्रकल्पों का काउंटरों के माध्यम से प्रदर्शन भी किया गया है. कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन सह पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीडीजी निर्मल गिदड़ा ने कहा कि महाकुंभ के दूसरे दिन रविवार को सुबह हर साल के तर्ज पर इस बार भी सभी क्लबों के सदस्यों द्वारा अलौकिक झांकियों के साथ कलरफूल पेरेड निकाली जायेगी.
यह पेरेड सुबह 7.30 बजे सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम से शुरू होगी और सफदर हाशमी चौक (वेनस मोड़), हिलकार्ट रोड, गुरु नानक चौर (सेवक मोड़), पानीटंकी मोड़, सेवक रोड होते हुए सिटी गार्डेन में समाप्त होगी. श्री गिदड़ा ने कहा कि इस पेरेड के दौरान लायंस द्वारा मिनी भारत का दर्शन करायेगी. इसके तहत शहरवासियों को देश की विभिन्न धार्मिक संस्कृति, वेश-भूषा व लोक कलाओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें