30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

द्वितीय इंडिपेंडेंट डे गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट आज से

टूर्नामेंट में पुणे, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, नेपाल से कुल 18 टीमें ले रही हिस्सा सिलीगुड़ी : सालुगाढ़ा नेत्र बिंदु संघ के तत्वावधान में द्वितीय इंडिपेंडेंट डे गोल्ड कप नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट-2019 का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन दिलीप सिंह की उपस्थिति में जयधर राय स्कूल मैदान में 3:30 […]

टूर्नामेंट में पुणे, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, नेपाल से कुल 18 टीमें ले रही हिस्सा

सिलीगुड़ी : सालुगाढ़ा नेत्र बिंदु संघ के तत्वावधान में द्वितीय इंडिपेंडेंट डे गोल्ड कप नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट-2019 का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन दिलीप सिंह की उपस्थिति में जयधर राय स्कूल मैदान में 3:30 बजे किक ऑफ किया जायेगा. इसके अलावा भी टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा.
टूर्नामेंट को लेकर प्रभात खबर से बातचीत में नेत्र बिंदु संघ क्लब के अध्यक्ष बाबू लामा ने बताया कि दूसरी बार इंडिपेंडेंस डे गोल कप का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंचनजंगा स्टेडियम के बाद शहर में बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला यह दूसरा फुटबॉल टूर्नामेंट है. इस पूरे टूर्नामेंट में पुणे, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, नेपाल और भारत के अन्य राज्यों से कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही है. उन्होंने कहा कि 18 टीमों को ए, बी, सी, डी करके चार भागों में बांटा गया है.
रविवार से शुरू होकर टूर्नामेंट 15 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि पहला मैच डुआर्स 11 एफसी तथा कंचनजंगा एफसी के बीच आयोजित होगा. जबकि दूसरा मैच रॉयल फुटबॉल क्लब तथा यूनाइटेड सालुगाढ़ा एफसी के बीच खेला जायेगा. वहीं ग्रुप बी में फुरसिलिंग एफसी व आगरापाड़ा विवेकानंद समिति के बीच मुकाबला होगा. इसके अलावा भी सिक्किम 11 एफसी तथा 11 गोरखा राइफल ट्रेनिंग सेंटर 28 जून को एक दूसरे से भिड़ेंगे. इसी तरह से ग्रुप सी तथा ग्रुप डी में भी टीमों को अलग-अलग बांटकर मैच करवाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल तथा 11 अगस्त को दूसरा सेमीफाइनल आयोजित होगा. जिसके बाद 15 अगस्त को फाइनल मैच खेला जायेगा. श्री लामा के अनुसार विजेता टीम को 2 लाख 1 हजार नगद सहित ट्रॉफी व रनर टीम को एक लाख 1 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए क्लब के महासचिव राम लामा, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री दावा भुटिया व अन्य सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें