29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिजली विभाग के खिलाफ पथावरोध

लोडशेडिंग एवं लो-वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा मालदा : बार बार लोड शेडिंग एवं लो-वोल्टेज के विरोध में साटटारी गांव के सैकड़ों लोगों ने राज्य सड़क पर टायर जलाकर व बेंच लगाकर जाम कर दिया. शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू इस पथावरोध की खबर पाकर मिल्कि आउटपोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची. बाद […]

लोडशेडिंग एवं लो-वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

मालदा : बार बार लोड शेडिंग एवं लो-वोल्टेज के विरोध में साटटारी गांव के सैकड़ों लोगों ने राज्य सड़क पर टायर जलाकर व बेंच लगाकर जाम कर दिया. शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू इस पथावरोध की खबर पाकर मिल्कि आउटपोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में इंगलिशबाजार थाना से भी पुलिस बल बुलाया गया. पुलिस अधिकारियों के सामने बिजली की समस्या को लोगों ने विस्तार से रखा. पुलिस के आश्वासन के बाद दिन के 12 बजे अवरोध हटा लिया गया.
प्रदर्शनकारी ग्रामीण डालिम मियां, सीटू शेख ने बताया कि हल्की बारिश व हवा होते ही गांव में लोडशेडिंग हो जाती है. इसके अलावे अकारन ही लो-वोल्टेज हो जाता है. इस गांव में 20 हजार से ज्यादा लोग बसते है. इस तेज गर्मी में बिजली की समस्या रहने से लोग काफी
परेशान है.
हालांकि पास के गांव गीतामोड़, अमृति सहित अन्य गांवों में बिजली की कोई समस्या नहीं है. लंबे समय से सिर्फ साटटारी गांव में बी लोडशेडिंग एवं लो-वोल्टेज की भारी समस्या चल रही है. इसबारे में संबंधित इलाके के बिजली कंपनी के कार्यालय में जाकर शिकायत की गयी. लेकिन समाधान नहीं हुआ.
शुक्रवार सुबह से अमृति से मोथाबाड़ी जानेवाली राज्य सड़क पर अवरोध से इलाके में भारी जाम लग गया. साटटारी मोड़ के पास सड़क पर बेंच लगाकर व टायर जलाकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. मामले को लेकर साटटारी गांव के निवासियों की ओर से बिजली कंपनी के दक्षिण मालदा डिवीजनल मैनेजर के पास शिकायत दर्ज की गयी है. इसबारे में बिजली कंपनी के मालदा रिजनल मैनेजर प्रदीप मंडल ने बताया कि साटटारी गांव की समस्या की बात पता चली है.आंधी के कारण सामयिक समस्या हुई थी, जिसे जल्द दूर कर लिया जायेगा.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें