36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत-नेपाल सीमा से अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

एसएसबी ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा जांच के क्रम में पासपोर्ट नहीं मिला पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी,भेजा जेल खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पानीटंकी सीमा पर एसएसबी के जवानों ने उस विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया. वैध कागजात नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार कर […]

एसएसबी ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

जांच के क्रम में पासपोर्ट नहीं मिला
पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी,भेजा जेल
खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पानीटंकी सीमा पर एसएसबी के जवानों ने उस विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया. वैध कागजात नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया गया. एसएसबी 41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा ने बताया कि पानीटंकी में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की जांच की गयी. उस व्यक्ति के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले. जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी थाना के सुपुर्द कर दिया गया .
श्री राणा ने बताया की गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम तेन्जिम सोनाम है. वह अमेरिकी नागरिक है. उसके पास पासपोर्ट नहीं है. पानीटंकी में जांच के क्रम में उसे पकड़ा गया. पहले उससे आवश्यक पूछताछ की गयी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में खोरीबाड़ी थाना के प्रभारी नीलम संजीव कुजूर ने कहा कि एसएसबी ने एक अमेरिकी नागरिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.मामला दर्ज कर आरोपी अमेरिकी नागरिक को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें