25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिवेट कैट मारकर मांस बेचने व खाने की कोशिश

टोटो चालक की पहल पर हुआ खुलासा आरोपी फरार, मृत पशु को वन विभाग ने किया जब्त धूपगुड़ी : इंडियन सिवेट का मांस खाने से पुराने रोगों से छुटकारा मिलता है. इस अंधविश्वास के कारण ही धूपगुड़ी के कुछ युवकों ने एक सिवेट को मार डाला. हालांकि मांस खाने से पहले ही एक टोटो चालक […]

टोटो चालक की पहल पर हुआ खुलासा

आरोपी फरार, मृत पशु को वन विभाग ने किया जब्त
धूपगुड़ी : इंडियन सिवेट का मांस खाने से पुराने रोगों से छुटकारा मिलता है. इस अंधविश्वास के कारण ही धूपगुड़ी के कुछ युवकों ने एक सिवेट को मार डाला. हालांकि मांस खाने से पहले ही एक टोटो चालक की पहल पर वन विभाग तक खबर पहुंच गयी. लेकिन आरोपी युवक मौका पाकर वहां से भाग निकले.
यह घटना धूपगुड़ी के डाउकिमारी गांव में घटी है.जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न गांव में अब भी कुछ सिवेट कैट बचे हुये है. हालांकि इस पशु को वन विभाग ने विरल प्रजाति की सूची में सबसे उपर रखा है. बुधवार सुबह इलाके के कुछ युवक एक सिबेट कैट को पकड़कर उसके पेट में रस्सी से बांधकर डाउकिमारी बाजार में उसे पेड़ से लटका कर रख दिया.
उस समय डाउकिमारी बाजार में टोटो चालक गुरु दयाल अधिकारी मछली खरीदने पहुंचा. उसने यह सब देखते ही युवकों से पुछताछ शुरू की. उसने बताया कि इस तरह से किसी पशु को मारना कानूनन अपराध है. इतना सुनते ही युवक मौके से चंपत हो लिये. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवकों ने उनसे कहा था कि इसका मांस खाने से कई जटील बीमारी ठीक होती है.
यह बताकर युवक बाजार में कुछ मांस बेचने की कोशिश कर रहा था. टोटो चालक ने घटना की खबर डुआर्स नेचर एंड स्नेक लवर्स ऑर्गनाइजेशन को दी. मामले की जानकारी जलपाईगुड़ी ऑनरी वाल्डलाइफ वार्डन सीमा चौधरी को दी गयी. कुछ देर में वहां वनकर्मी पहुंचकर मृत सिवेट कैट को जब्त कर लिया.
जलपाईगुड़ी वाइल्ड लाइफ वार्डन सीमा चौधरी ने बताया कि आरोपी की खोज की जा रही है. इस तरह के पशु को मारना कानूनन अपराध है. इसका मांस खाने से कोई भी बीमारी दूर नहीं होती. यह सब अंधविश्वास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें