25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिलीगुड़ी : लायंस के डिस्ट्रिक्ट-322 एफ का महाकुंभ कल से

सिलीगुड़ी : अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सामाजिक संगठन लायंस क्लबस इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट-322 एफ का महाकुंभ दो फरवरी यानी शनिवार से शुरु होने जा रहा है. डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस ‘जुनून’ नामक यह महाकुंभ सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा के उत्तरायण टाउनशीप में दो दिनों तक चलेगा. यह कहना है लायंस डिस्ट्रिक्ट 322-एफ के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (वीडीजी-2) अभिजीत सेन […]

सिलीगुड़ी : अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सामाजिक संगठन लायंस क्लबस इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट-322 एफ का महाकुंभ दो फरवरी यानी शनिवार से शुरु होने जा रहा है. डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस ‘जुनून’ नामक यह महाकुंभ सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा के उत्तरायण टाउनशीप में दो दिनों तक चलेगा. यह कहना है लायंस डिस्ट्रिक्ट 322-एफ के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (वीडीजी-2) अभिजीत सेन का.

वह गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 322-एफ का यह 19वां महाकुंभ है. दो दिनों तक चलनेवाले इस महाकुंभ में लायंस के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भूतपूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट (पीआइपी) बेरी जे पामर (आस्ट्रेलिया), भूतपूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर (पीआइडी) जीएस होरा, पीआइडी एपी सिंह, पीआइडी संगीता जाटिया, मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरमैन एसपी बनर्जी, भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राज कुमार अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी बतौर अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे.

इनके साथ डिस्ट्रिक्ट 322-एफ अंतर्गत पड़नेवाले उत्तर बंगाल, सिक्किम व पड़ोसी राज्य भूटान के कुल 108 क्लबों से दो हजार से भी अधिक प्रतिनिधि सदस्य हिस्सा लेंगे. इन सबों की अगुवायी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) श्रवण चौधरी करेंगे. कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) राजीव जैन ने बताया कि इस महाकुंभ के दूसरे दिन सुबह उत्तरायण में ही ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ के तर्ज पर भव्य परेड निकाली जायेगी.

इस परेड में सभी 108 क्लब के प्रतिनिधि रंगारंग झांकियों द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों की लोककला, संस्कृति और वेश-भूषा से शहर को जहां रू-ब-रू करायेंगे वहीं, भारत का मूल-मंत्र विविधता में एकता का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पैगाम भी देंगे. वीडीजी-1 (जयगांव) संजय अग्रवाल ने भी बताया कि लायंस के डिस्ट्रिक्ट-322एफ का आहार ज्योति नामक मशाल तीन जगहों मालदा, रंग्पो व बारोविसा से इसी महीने से शुरु हुआ है जो उत्तरायण के महाकुंभ में आकर समाप्त होगा और दो दिवसीय महाकुंभ का शुभारंभ किया जायेगा.

इस महाकुंभ को अंतर्राष्ट्रीय ख्याती दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. कॉन्फ्रेंस सचिव मनीष अग्रवाल ने भी प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोग्राम चेयरमैन महेश अग्रवाल की अगुवायी में महाकुंभ को सफल बनाने हेतु लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई का पूरा परिवार युवा विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई उर्जा व महिला विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उर्जा शक्ति भी भरपूर सहयोग कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें