33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल की इतिहास रचने की तैयारी

14 दिसंबर को एक नया आई हॉस्पिटल समाज को करेगा समर्पित सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सेवक रोड के विशाल सिनेमा हॉल के पीछे स्थित सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल का इतिहास 37 साल पुराना है. इन 37 सालों में नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अपना अलग स्थान बना चुका सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल […]

14 दिसंबर को एक नया आई हॉस्पिटल समाज को करेगा समर्पित

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सेवक रोड के विशाल सिनेमा हॉल के पीछे स्थित सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल का इतिहास 37 साल पुराना है. इन 37 सालों में नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अपना अलग स्थान बना चुका सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल और एक इतिहास रचने जा रहा है. सप्ताह भर बाद ही यानी 14 दिसंबर को सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस श्री विद्यासागर ओसवाल आई हॉस्पिटल एंड ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट समाज को समर्पित करने जा रहा है.
यह जानकारी आई हॉस्पिटल के मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशन हेड दीप भट्टाचार्य ने शुक्रवार को दी. वह संगठन के अन्य पदाधिकारियों को लेकर सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सौ बिस्तरों वाल इस नये हॉस्पिटल का निर्माण सिलीगुड़ी से तकरीबन 30 किमी दूर राजगंज प्रखंड अंतर्गत जलपाईगुड़ी हाइवे के कर्तवा नामक गांव में किया गया है.
लायंस इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ नरेश अग्रवाल नये हॉस्पिटल का करेंगे आगाज
14 दिसंबर को इस नये आइ हॉस्पिटल का आगाज लायंस इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ नरेश अग्रवाल करेंगे और इस एतिहासिक दिन का बतौर अतिथि पर्यटन मंत्री गौतम देव, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय चंद्र बर्मन, सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन सह विधायक सौरभ चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य, राजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक खगेश्वर राय,
जलपाईगुड़ी डिविजन के कमिश्नर बरुण राय, लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डिस्ट्रिक्ट 322 एफ) केदार गजमेर समेत लायंस के सैकड़ों वरिष्ठ पदाधिकारी, लायंस के अन्य विंगों से जूड़े हजारों कार्यकर्ता व समाजसेवी गवाह बनेंगे.संवाददाता सम्मेलन को संगठन की ओर से जीएस होरा तथा उमेश सिंहल ने भी संबोधित किया.
उन्होंने बताया कि नये हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह का ‘नवोदय’ नामक कैंपेन से प्रचार-प्रसार हो रहा है. इसके तहत 10 दिसंबर यानी रविवार को ‘राइड फॉर विजन’ जनजागरुकता बाइक रैली ‘बाइक-ए-थोन’ का आयोजन किया जायेगा. यह बाइक रैली सुबह 5.30 बजे सेवक रोड स्थित सिलीगुड़ी ग्रेटर आइ हॉस्पिटल के सामने से शुरु होगी और कर्तवा स्थित नये हॉस्पिटल के सामने पहुंचकर समाप्त होगी. इस बाइक रैली को एसएसबी के डीआइजी अमय कुमार नाथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इसके अलावा ‘गिफ्ट ऑफ विजन’ के तहत मोतियाबिंद से पीड़ित 501 मरीजों का सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल में ऑपरेशन चल रहा है. अंतिम दो सप्ताह में मरीजों को लायंस इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ नरेश अग्रवाल 13 दिसंबर को खुद हॉस्पिटल से डिसचार्ज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें