26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नक्सली खतरे के चलते चेबाड़ा थाने की सुरक्षा बढ़ी

थाने में अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराया गया शेखपुरा : नक्सली खतरा के मद्देनजर जिले के चेबाड़ा थाना की सुरक्षा बढ़ायी गयी. थाना को मंगलवार को नवनिर्मित भवन में भी शिफ्ट किया गया. थाना पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को विशेष सर्तकता बरतने का भी निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ अमित शरण ने इस संबंध में […]

थाने में अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराया गया

शेखपुरा : नक्सली खतरा के मद्देनजर जिले के चेबाड़ा थाना की सुरक्षा बढ़ायी गयी. थाना को मंगलवार को नवनिर्मित भवन में भी शिफ्ट किया गया. थाना पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को विशेष सर्तकता बरतने का भी निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ अमित शरण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के एक सर्तकता निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गयी है. पुलिस मुख्यालय ने यहां के अलवा अन्य जिले के थाना को नक्सली खतरा को लेकर सजग किया है. पुलिस मुख्यालय को यह सूचना विभिन्न सूत्र से प्राप्त हुआ था कि नक्सली इन थानों के आसपास रेकी करते देखे गये थे.
उन्होंने बताया कि चेबाड़ा थाना में अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है. चेबाड़ा थाना के सुरक्षा को उपलब्ध कराये गये उपायों की विस्तृत रिर्पोट पुलिस मुख्यालय को भेज दी गयी है. थाना के नये भवन की चादरदीवारी ऊंचा करने सहित अन्य कई सुरक्षा उपायों की मांग थी. उन्होंने बताया कि सर्तकता के मद्देनजर चेबाड़ा थाना पर उपलब्ध एक-एक सेक्शन डीएपी, होमगार्ड जवानों तथा अंचल गार्ड के साथ 24 घंटे ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि जिला भले ही नक्सल प्रभावित जिला जमुई तथा लखीसराय के निकट है. परंतु यहां नक्सलियों की कोई गतिविधि का इतिहास नहीं हैं. जिले के चेबाड़ा, करंडे के अलावा सिरारी, कसार, महुली, बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के जयरामपुर थाना आदि नक्सल प्रभावित जिले के निकटवर्ती थाना है. एसडीपीओ ने बताया कि चेबाड़ा थाना पर बढ़ाई गयी सुरक्षा कोई चिंता का विषय नहीं है. पुलिस यहां हरएक खतरे से निपटने के लिए सक्षम व तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें