28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्रतिमा विसर्जन के साथ चैती दुर्गा पूजा संपन्न

चोरौत : बलरुआ गांव समेत चिकना व परिगामा में आयोजित चैती दुर्गा पूजा का सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया. मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भावभीनी विदाई देते हुए विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष अमिता सिंह दल-बल के साथ पूरी तरह […]

चोरौत : बलरुआ गांव समेत चिकना व परिगामा में आयोजित चैती दुर्गा पूजा का सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया. मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भावभीनी विदाई देते हुए विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष अमिता सिंह दल-बल के साथ पूरी तरह मुस्तैद दिखी.

गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाल कर गांव का परिक्रमा करने के बाद पूजा-अर्चना व आरती के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. सीतामढ़ी. रविवार व सोमवार को शहर समेत जिले भर के चैती दुर्गा पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन किया गया. पूजा समितियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाल कर आसपास के क्षेत्रों का परिक्रमा करने के बाद मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं को भावभीनी विदाई देते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

इससे पूर्व विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर नाचते-झूमते विभिन्न विसर्जन घाटों पर पहुंचे, जहां मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-आराधना करने के साथ ही आरती उतारी गयी. इस क्रम में बथनाहा प्रखंड के माधोपुर व चकवा गांव के पूजा समितियों द्वारा भी गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से विसर्जन जुलूस निकाली गयी. गांव के परिक्रमा के बाद गांव के पोखरों में प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें