34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिजली बाधित होने पर आगजनी कर लगाया जाम

विद्युत कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी अमनौर : बिजली बाधित होने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर- रसूलपुर मुख्य सड़क पर आगजनी कर यातायात को घंटों जाम रखा. साथ ही विद्युत विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मालूम हो कि पिछले शनिवार की देर रात […]

विद्युत कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी

अमनौर : बिजली बाधित होने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर- रसूलपुर मुख्य सड़क पर आगजनी कर यातायात को घंटों जाम रखा. साथ ही विद्युत विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मालूम हो कि पिछले शनिवार की देर रात केवारी कला गांव में ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने से एक झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया था व करेंट लगने से एक गाय झुलस कर मर गयी थी. इसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं जर्जर तार को देखते हुए सभी तार काट दिया गया था. इस कारण लगभग एक दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी.
जहरी पकडी, पकड़ी महम्मद, पकड़ी डीह, पैगा कला, चैनपुर, मदारपुर, मकसूदपुर सहित दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के जेई से लेकर एसडीओ तक इसकी सूचना फोन से दी. मगर सोमवार की सुबह तक कोई पहल नहीं होती देख लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ने लगा और देखते ही देखते लोगों ने उक्त सड़क को जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण विद्युत एसडीओ व जेई सहित पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. मौके पर पूर्व प्रमुख सह राजद नेता सुनील राय ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तथा विद्युत विभाग को इसको लेकर अवगत कराया. सूचना पाकर विधुत जेई अमित कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे. वहां विद्युत एसडीओ देवेंद्र राम ने जल्द विद्युत बहाल कराने का आश्वासन दिया. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए. पहुंचे. जहां विभाग लाइन मैन द्वारा तार जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. प्रदर्शन में शामिल बीडीसी सदस्या पति संतोष गुप्ता, शैलेश राम, नीरज कुमार रवि, विकाश कुमार राय, रूपेश प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता, उदय कुमार सिंह, हरिनाथ शरण, श्रीराम सिंह, आनंद सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, भोला प्रसाद, विजय शर्मा, राकेश राय, उदय मांझी, मोहम्मद मुस्तकीम, उत्तम राम, ठनकू सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें