30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चार इंच हो रही पीसीसी सड़क की ढलाई, मेटेरियल भी घटिया

मोसोडीह-बांधडीह होकर कुलटांड तक डेढ़ किमी बन रही पीसीसी सड़क सीनी : बीटापुर पंचायत अंतर्गत कदमबेड़ा गांव के बांधडीह टोला में सरनाचौक मोसोडीह से बांधडीह होकर कुलटांड तक निर्माणाधीन डेढ़ किमी पीसीसी सड़क में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इसे लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध जताया. ग्रामीणों […]

मोसोडीह-बांधडीह होकर कुलटांड तक डेढ़ किमी बन रही पीसीसी सड़क

सीनी : बीटापुर पंचायत अंतर्गत कदमबेड़ा गांव के बांधडीह टोला में सरनाचौक मोसोडीह से बांधडीह होकर कुलटांड तक निर्माणाधीन डेढ़ किमी पीसीसी सड़क में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इसे लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध जताया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के किनारे आठ इंच एवं बीच में 6-7 इंच का ढलाई के बजाय सिर्फ 3-4 इंच की ही ढलाई की जा रही है. इसके अलावा दलाई का मिश्रण भी मानक के अनुसार नहीं है.
बड़े साइज के गिट्टी का उपयोग हो रहा है. मालूम हो कि उक्त पीसीसी सड़क का निर्माण विधायक फंड से किया जा रहा है. ग्रामीण राजेश उरांव एवं तनु राम उरांव ने कहा कि मानक को ताक पर रखकर घटिया स्तर की पीसीसी सड़क बनायी जा रही है, जो इसके भविष्य पर सवाल खड़ा कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक तो वर्षों बाद उक्त सड़क बन रही है, उसमें भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
मौके पर राजू उरांव, शालिग्राम उरांव, दिलदार उरांव, शुकरा उरांव, मंटू उरांव, लौगेण उरांव, रवि उरांव, पोरेष उरांव, सुमरा उरांव, हीरू उरांव, भक्तू उरांव, जी उरांव, छुटनी उरांव, बीणामी उरांव, बीमली उरांव, शुरुकुणी उरांव, गुरुवारी उरांव, संतोषी उरांव, राधि उरांव, सोरो उरांव, जमा उरांव, मूंगा उरांव, सोमवारी उरांव सधेश्वरी उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें