36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

माओवादियों ने पहले आइइडी विस्फोट किया, फिर 45 मिनट तक गोलीबारी, 3 जवान जख्मी, एक नक्सली को भी लगी गोली

सरायकेला/खरसावां : खरसावां थाना क्षेत्र के हुड़ांगदा-नारायणबेड़ा मार्ग पर सोमवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों के काफिले पर हमला कर दिया. जवानों ने भी इस हमले का करारा जवाब दिया. मुठभेड़ में सैफ के दो जवानों को गोली लगी है. वहीं जिला बल का एक जवान घायल है. तीनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल […]

सरायकेला/खरसावां : खरसावां थाना क्षेत्र के हुड़ांगदा-नारायणबेड़ा मार्ग पर सोमवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों के काफिले पर हमला कर दिया. जवानों ने भी इस हमले का करारा जवाब दिया. मुठभेड़ में सैफ के दो जवानों को गोली लगी है. वहीं जिला बल का एक जवान घायल है. तीनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रांची भेज दिया गया.

पुलिस ने एक नक्सली के घायल होने की बात कही है. सुबह करीब 8.30 बजे एक डाला कैपियर वाहन में सवार सैफ के 10 व जिला पुलिस के 2 जवान शुरू सिंचाई योजना के निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे.

यहां सुरक्षा के दृष्टीकोण से जवान तैनात किये गये थे. जैसे ही जवानों का दल हुड़ांगदा के पास पहुंचा, नक्सलियों ने तीन इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी) विस्फोट किया. विस्फोट के तुरंत बाद घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. दोनों ओर से लगभग 45 मिनट तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. बाद में सुरक्षाबल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गये.

बोले एसडीपीओ- मुठभेड़ में 25-30 नक्सली शामिल थे : खरसावां में पुलिस व नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. साथ ही पुलिस की गोली से एक बड़े नक्सली के घायल होने की सूचना है. घटनास्थल पर पड़े खून के धब्बे से नक्सली को गोली लगने की बात सामने आ रही है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 25-30 की संख्या में आये नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबल के जवानों ने भी करारा जवाब दिया. कहा- एक सैफ का जवान नक्सलियों से घिर गया था. उसकी गोली से एक नक्सली के घायल होने की सूचना है.

सैफ के दो जवानों को लगी गोली

इस फायरिंग में सैफ के हवलदार हरेराम सिंह (56) को बांह व सिपाही माखन लाल सिंह (35) को पेट व कमर के बीच में गोली लगी है. जिला पुलिस के जवान कृष्णा कुदादा (35) के सिर व कान के पास चोट लगी है. सैफ के घायल हवालदार हरेराम सिंह बिहार के आरा व सिपाही माखन लाल सिंह जहानाबाद जिला के मूल निवासी हैं. जिला पुलिस का जवान कृष्णा कुदादा पश्चिमी सिंहभूम के चीमीहातु गांव का रहनेवाला है.

मुठभेड़ के बाद चलाया गया सर्च अभियान

मुठभेड़ के बाद जंगल का फायदा उठाते हुए नक्सली भाग निकले. एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एएसपी अभियान विवेकानंद सिंह व सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कोल्हान के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी ने सरायकेला पहुंचकर नक्सली हमले के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें