36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजघराना व वामदल से झामुमो ने छीनी थी सीट, अब भाजपा-झाविमो का प्रभाव, जानें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

शचिंद्र कुमार दाश/हिमांशु गोप कुल वोटर 252418 पुरुष वोटर 129886 महिला वोटर 122532 पर्यटन स्थल चांडिल डैम व दलमा हिल के लिए विख्यात सरायकेला-खरसावां जिले की एकमात्र अनारक्षित सीट ईचागढ़ है. इस बार भाजपा ने साधुचरण महतो को प्रत्याशी बनाया है. आजसू से हरिलाल महतो मैदान में हैं. 1967 में अस्तित्व में आये इस विधानसभा […]

शचिंद्र कुमार दाश/हिमांशु गोप


कुल वोटर

252418

पुरुष वोटर

129886

महिला वोटर

122532

पर्यटन स्थल चांडिल डैम व दलमा हिल के लिए विख्यात सरायकेला-खरसावां जिले की एकमात्र अनारक्षित सीट ईचागढ़ है. इस बार भाजपा ने साधुचरण महतो को प्रत्याशी बनाया है. आजसू से हरिलाल महतो मैदान में हैं. 1967 में अस्तित्व में आये इस विधानसभा क्षेत्र से राजघराना के युवराज प्रभात कुमार आदित्यदेव कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गये थे.

दो साल बाद 1969 में कांग्रेस के खिलाफ बने माहौल में प्रभात कुमार आदित्यदेव युवराज फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार घनश्याम महतो से चुनाव हारे थे. 1972 में राजघराने के राजा शत्रुघ्न आदित्यदेव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में उतरे और जीत दर्ज की. वर्ष 1977 व 1980 के चुनाव में फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार घनश्याम महतो ने जीत दर्ज की.

1990 के चुनाव में झामुमो उम्मीदवार सुधीर महतो ने युवराज प्रभात कुमार आदित्यदेव को हरा कर जीत दर्ज की. इसके पश्चात 1995 व 2000 में अरविंद सिंह ने क्रमश : निर्दलीय व भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की. 2005 में झामुमो के सुधीर महतो ने जीत दर्ज की, तो 2009 में झाविमो से अरविंद सिंह जीते. 2014 में बीजेपी के साधु महतो ने जीत दर्ज की.

गांव-गांव तक हुआ विकास : साधु

विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि पांच साल में उन्होंने गांवों में आधारभूत समस्याओं का समाधान किया है. सड़क, शिक्षा, बिजली, पेयजल, सिंचाई के लिए योजना लेकर कार्य किया. केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया.

विस्थापित गुमराह हुए : सविता

पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं झामुमो की सविता महतो ने कहा कि विधायक ने पांच साल के कार्यकाल में विस्थापितों को गुमराह करने का कार्य किया. राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार रहने के बावजूद विस्थापितों को लिए पैकेज नहीं दिला सके. सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. विकास दिखाई नहीं दे रहा है.

पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड

2005

जीते : सुधीर महतो, झामुमो

प्राप्त मत : 56244

हारे : अरविंद कुमार सिंह, भाजपा

प्राप्त मत : 45166

तीसरा स्थान : हिकिम चंद्र महतो, आजसू

प्राप्त मत : 9213

2009

जीते : अरविंद कुमार सिंह, झाविमो

प्राप्त मत : 45465

हारे : विश्व रंजन महतो, आजसू

प्राप्त मत : 27829

तीसरा स्थान : सुधीर महतो, झामुमो

प्राप्त मत : 21396

2014

जीते : साधु चरण महतो, भाजपा

प्राप्त मत : 75634

हारे : सबिता महतो, झामुमो

प्राप्त मत : 33384

तीसरा स्थान : अरविंद कु सिंह, झाविमो

प्राप्त मत : 28999

महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए

दोमुहानी-सोनारी के बीच पुल का निर्माण

ईचागढ़ से आदरडीह तक सड़क निर्माण

पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना

महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए

चांडिल में अस्पताल

चालू नहीं हो सका

दलमा हिल में रोप-वे नहीं

विस्थापितों को पैकेज नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें