39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मोहनपुर में फाइनेंस कर्मी से 2.30 लाख रुपये की लूट

मोहनपुर (समस्तीपुर) : मोहनपुर ओपी क्षेत्र के डुमरी फोरलेन पर फाइनेंस कर्मी से लूटरों ने 2.30 लाख रुपये लूट लिए. बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को इस घटना को अंजाम दिया़ घटना दोपहर बाद साढ़े तीन बजे की बतायी गयी है़ सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी पवन कुमार ने अपने दल बल के साथ घटना […]

मोहनपुर (समस्तीपुर) : मोहनपुर ओपी क्षेत्र के डुमरी फोरलेन पर फाइनेंस कर्मी से लूटरों ने 2.30 लाख रुपये लूट लिए. बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को इस घटना को अंजाम दिया़ घटना दोपहर बाद साढ़े तीन बजे की बतायी गयी है़ सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी पवन कुमार ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

लूट कांड के शिकार मनमोहन कुमार ने बताया कि वह भारत फाइनेंस कम्पनी के लिए काम करता है़ कम्पनी से जुड़े हुए ग्राहकों से 2.30 लाख रुपये वसूल कर वह डुमरी बांध के निकट से गुजर रहा था़ निर्मानाधीन फोरलेन सड़क के पास तीन लोग पहले से खड़े थे़ जैसे ही उसके निकट पहुंचा तब दो अपराधियों ने दबोच लिया और पिस्टल का भय दिखाकर बांध के नीचे गड्ढे में ले गये. एक अपराधी ऊपर से नजर रखे हुए था.
इसके बाद उन्हेंने बाइक की डिक्की में रखे रुपये लूट लिये. मनमोहन कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी अपनी बाइक से दक्षिण दिशा की तरफ फरार हो गये़ घटना के बाबत ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पीड़ित को ओपी लाकर पूछताछ की जा रही है़ वहीं अपराधियों की खोजबीन में पुलिस जुट गयी है़
बताया गया है कि भारत फाइनेंस कम्पनी का कार्यालय मोहिउद्दीननगर है़ कम्पनी का कर्मी मनमोहन कुमार मोहनपुर ओपी के विभिन्न गांवों से रुपये वसूल कर कम्पनी के कार्यालय में जमा करने जा रहा था़
पास के खेत में काम कर रहे थे मजूदर
सूत्रों ने जानकारी दी कि जिस जगह अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की उससे महज सौ मीटर की दूरी पर कुछ मजदूर खेतों में काम कर रहे थे़ अपराधियों ने खेतों में काम कर रहे मजदूरों की परवाह नहीं की़ जब फाइनेंस कर्मी से रुपये छिनने लगे तो उनके बीच का एक बच्चा इस घटना को देखने लगा, लेकिन जब तक कोई मजदूर निकट आता अपराधी रुपये लूट कर भाग चुके थे़
दियारा है अपरराधियों का सुरक्षित जोन
गंगा के तटवर्ती भूभागों को अपराधियों ने लम्बे समय से सुरक्षित जोन के रूप में विकसित कर रखा है़ लूट, छिनतई आदि की घटनाओं से जुड़े हुए अपराधी इन क्षेत्रों में अपना कब्जा जमाये हुए रहे हैं. शराब बंदी के बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन क्षेत्रों में कई बार छापेमारी भी की है और दारू से जुड़े हुए धंधेबाजों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है़ उल्लेखनीय है कि दूसरे क्षेत्रों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद इस क्षेत्र में अपराधी अपना सुरक्षित क्षेत्र कायम करने में सफल होते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें