37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राष्ट्रीय महिला टी-20 में सहायक अंपायर होंगे समस्तीपुर के सुभीत

समस्तीपुर : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 16 से 22 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय चतुरकोनिय महिला टी-20 क्रिकेट शृंखला में समस्तीपुर के बिहार ग्रेड ए पैनल अंपायर सुभीत कुमार सिंह का चयन बतौर सहायक अंपायर के रूप में किया गया है. बीसीए से निर्गत […]

समस्तीपुर : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 16 से 22 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय चतुरकोनिय महिला टी-20 क्रिकेट शृंखला में समस्तीपुर के बिहार ग्रेड ए पैनल अंपायर सुभीत कुमार सिंह का चयन बतौर सहायक अंपायर के रूप में किया गया है.

बीसीए से निर्गत पत्र के आधार पर देते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव सोनू झा ने बताया है कि 18 जनवरी को इंडिया बी बनाम बांग्लादेश एवं इंडिया ए बनाम थाईलैंड के मैच में मैदानी अंपायर अभिरूप व अनमोल शारदा एवं मैच रेफरी विजया लक्ष्मी के साथ सुभीत सहायक अंपायर होंगे. विदित हो कि बीसीसीआई के द्वारा तकरीबन डेढ़ दशक के बाद बिहार क्रिकेट संघ को ऐसी जवाबदेही सौंपी गई है. जिसका मापदंड अंतरराष्ट्रीय स्तर का है.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बिहार क्रिकेट संघ की मेजबानी में मिजोरम और बिहार के बीच खेली गई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी में सुभीत बतौर फोर्थ अंपायर की भूमिका में रहे थे. कर्पूरीग्राम स्थित पीआर इंटर स्कूल में प्लस टू इतिहास शिक्षक के पद परआसीन श्री सिंह बिहार क्रिकेट संघ के घरेलू आयोजनों हेमन ट्रॉफी, सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट, रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप के अलावा बिहार में विभागीय स्तर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित सीके नायडू व वीनू मांकड़ तथा अंडर-14 आयु वर्ग के आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मैदानी अंपायर की भूमिका अदा कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें