26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सदर अस्पताल में नहीं हो रही मलेरिया व सीबीसी की जांच

स्वास्थ्य प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, कई बार दी गयी है लिखित सूचना समस्तीपुर : सदर अस्पताल में कई तरह के पैथोलॉजी जांच बंद है. मरीजों को सीबीसी के तहत होने वाले डब्ल्यूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स, न्यूट्रोफिल आदि जैसे ब्लड के कई जांच और मलेरिया के जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इस कारण […]

स्वास्थ्य प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, कई बार दी गयी है लिखित सूचना

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में कई तरह के पैथोलॉजी जांच बंद है. मरीजों को सीबीसी के तहत होने वाले डब्ल्यूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स, न्यूट्रोफिल आदि जैसे ब्लड के कई जांच और मलेरिया के जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इस कारण मरीज बिना जांच यहां से बैरंग वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं. पैथोलॉजी में तैनात कर्मचारी ने इसकी जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक को दी. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें जरूरत के सामान उपलब्ध नहीं कराये जा सके हैं.
नतीजतन, कर्मचारी पैथोलॉजी जांच में प्रयुक्त होने वाले सामानों को उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रशासन पर जहां अपनी नजरें टिकाये बैठे हैं वहीं मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. सदर अस्पताल के पैथोलॉजी जांच केंद्र में कई महत्वपूर्ण जांच नहीं होने से मरीज निजी जांच घर जाने को मजबूर हैं. इससे न सिर्फ उन्हें शारीरिक परेशानी हो रही बल्कि उन्हें जांच के लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ रही है.
गुरुवार को पैथोलॉजी जांच केंद्र पर पहुंची शकुंतला वर्मा को सीबीसी जांच करानी थी, लेकिन उन्हें मजबूर होकर इस जांच के लिए बाहर जाना पड़ा. उनका कहना था कि अस्पताल की व्यवस्था दिन व दिन बिगड़ रही है. अस्पताल प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. सरकारी सुविधाओं में सुधार और विकास तभी माना जायेगा जब हर तबके को धरातल पर इसका फायदा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें