29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हमसफर एक्सप्रेस में अब फलैक्सी फेयर नहीं, जुड़ेंगे स्लीपर कोच भी

समस्तीपुर : हमसफर एक्सप्रेस में जल्द ही यात्रियों को तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच के अलावा स्लीपर कोच भी उपलब्ध हो सकेगी. इसके अलावा हमसफर एक्सप्रेस का किराया भी अब फिकस्ड रहेगा. रेलवे ने पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुये उक्त निर्णय किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के […]

समस्तीपुर : हमसफर एक्सप्रेस में जल्द ही यात्रियों को तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच के अलावा स्लीपर कोच भी उपलब्ध हो सकेगी. इसके अलावा हमसफर एक्सप्रेस का किराया भी अब फिकस्ड रहेगा. रेलवे ने पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुये उक्त निर्णय किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देशय से हमसफर एक्सप्रेस का किराया फिकस्ड कर दिया गया है. पहले जहां 50 फीसदी सीटों का किराया सामान्य रहता था. इसके बाद 50 फीसदी सीट का किराया बढ़ते जाता था. अब इसे एक समान कर दिया गया है. इसके अलावा स्लीपर कोच भी इसमें जोड़ा जा सकेगा. इसकी शुरुआत 13 सितंबर से आनंद विहार-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस में कोच जोड़कर कर दी गयी है.

बेसफेयर में बदलाव नहीं: ट्रेन के बेस फेयर में बदलाव नहीं किया गया है. इसे सुपरफास्ट/मेल/ एक्सप्रेस के 1.15 गुणा ही रखा गया है. जबकि तत्काल चार्ज में 0.2 फीसदी की कटौती कर दी गयी है. इसे अब बेस फेयर के 1.5 गुणा से कम करके 1.3 गुणा कर दिया गया है. उक्त निर्णय एडवांस रिजर्वेशन पीरियड से ही लागू रहेगी. बताते चलें कि फिलहाल देश भर में 35 जोड़ी हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें