29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

… और अटल जी बगैर सेक्यूरिटी चल दिये बछवाड़ा

समस्तीपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी 24 नवंबर 1995 को समस्तीपुर पहुंचे थे़ उस वक्त वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष थे़ बिहार में विधानसभा का चुनाव होना था़ चुनावी दौरे पर थे़ सबसे पहले वे कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में कल्याणपुर हाईस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे़ उन्हें सुनने के […]

समस्तीपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी 24 नवंबर 1995 को समस्तीपुर पहुंचे थे़ उस वक्त वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष थे़ बिहार में विधानसभा का चुनाव होना था़ चुनावी दौरे पर थे़ सबसे पहले वे कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में कल्याणपुर हाईस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे़ उन्हें सुनने के लिए अपार भीड़ जुटी थी़ उस वक्त समस्तीपुर-दरभंगा समस्तीपुर पथ की स्थिति काफी जर्जर थी़ सड़क पर उनकी टिप्पणी को आज भी कल्याणपुर की जनता भुला नहीं सकी है़

इस जुमले को लोग आज भी बार-बार दोहरा रहे हैं. उन्होंने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा था कि यहां की सरकार लोगों से वादा किया था कि सड़कें हीरोइन की गाल की तरह चिकनी बना देंगे़ उन्होंने अपने खास अंदाज में उस हीरोइन नाम नहीं लेकर लोगों से ही हीरोइन का नाम बुलवाया था़ फिर उन्होंने सड़क पर कुछ इस प्रकार टिप्पणी की थी-‘ पता नहीं चल रहा था कि सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में सड़क’ कल्याणपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे उजले रंग की एंबेस्डर कार से समस्तीपुर के आरएसबी इंटर स्कूल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे़ उनके साथ बिताए कुछ पल पर चर्चा करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शशिकांत आनंद बताते हैं कि वे उस वक्त विद्यार्थी परिषद के स्टेट सेक्रेटरी थे़ अटल जी से केई इंटर के सभा मंच पर परिचय हुआ़ उन्होंने पूछा पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं,

मैंने हां में जवाब दिया़ उसके बाद उनकी सभा शुरू हुई़ शाम हो चला था, पत्रकारों ने कहा कि समाचार भी भेजना है़ उस समय फैक्स से ही समाचार भेजे जाते थे़ आधी सभा में ही मैं पत्रकारों के साथ पटेल मैदान के स्थित अपने फैक्स दुकान पर चला आया़ उसके बाद मैं लौट रहा था तो जिलाधिकारी आवास के सामने एक एंबेस्डर कार खड़ा देखी.

कार के अंदर का बल्ब जल रहा था़ अंदर से आवाज आई ये शशि, कार के पास गया तो उसमें अटल जी थे, उनके बगल में प्रो़ शैलेन्द्र नाथ श्रीवास्तव बैठे थे़ अटल जी ने कहा कि शाम हो गई है. मेरा सेक्यूरिटी नहीं पहुंचा है़ मुझे बेगूसराय के बछबाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जाना है़ मैंने कहा आगे एक टाटा 407 तथा एक जीप खड़ी है़ उसपर बछबाड़ा के ही पार्टी कार्यकर्ता है़ फिर अटल जी की कार आगे बढ़ी कार्यकर्ता की एक गाड़ी उनके आगे तथा एक गाड़ी उनके पीछे चल पड़ी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें