33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एंबुलेंसकर्मी की हड़ताल 33वें दिन भी जारी, वार्ता विफल

पूर्णिया : 102 एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल आज 33 वां दिन भी जारी रहा. अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पायी है. हड़ताल जारी रखने के एलान किये गये हैं. कंपनी और एंबुलेंसकर्मी अड़ियल रवैया अपनाएं हुए है. एंबुलेंस संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सेवा प्रदाता के एक प्रतिनिधि पटना से आकर सिविल सर्जन […]

पूर्णिया : 102 एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल आज 33 वां दिन भी जारी रहा. अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पायी है. हड़ताल जारी रखने के एलान किये गये हैं. कंपनी और एंबुलेंसकर्मी अड़ियल रवैया अपनाएं हुए है.

एंबुलेंस संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सेवा प्रदाता के एक प्रतिनिधि पटना से आकर सिविल सर्जन के कार्यालय में वार्ता करने हेतु आये परंतु कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाएं जाने के कारण वार्ता विफल रही. अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कंपनी की ओर से अड़ियल रवैया अपनाएं जाने के कारण हड़ताल जारी रहेगा.
बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद के अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह जिला अकाउंट प्रबंधक सत्यम शिवम सुंदरम एवं कंपनी के एचआर विकास बालेश्वर श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज कुमार झा, लव कुमार एवं राजेश कुमार सिंह सहित एंबुलेंस संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार संयुक्त सचिव संजय कुमार एवं जिले के बहुत सारे एंबुलेंस कर्मी मौजूद थे. वार्ता सफल नहीं होने के बाद सभी पुनः धरना स्थल पर आ गए एवं नारा लगाते रहे.
धरना देने वालों में मुख्य रूप से राजकुमार सिंह, बलराम ठाकुर ,गोपाल यादव, प्रभास कुमार, अमर झा, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव, संजय कुमार, मनोज कुमार, मो तोहिद, मो मुंतजीर, राजेश कुमार, मो रजी, सुधीर कुमार सिंह, श्याम पोद्दार, शिवम सारंग, मुकेश कुमार मिश्रा, जहांगीर आलम, मो रहमत, वेदानंद मंडल, श्यामल कुमार एवं श्यामल महतो सहित जिले के सभी एंबुलेंसकर्मी मौजूद थे.
हलांकि बिहार चिकित्सा संघ के जिला मंत्री सुमंत कुमार सिन्हा भी अपने स्तर से सुलह हेतु प्रयास किये पर एजेंसी ने नकार दिया. अध्यक्ष ने यह भी खुलासा किया कि कंपनी के द्वारा लगभग 10 की संख्या में अधिक कर्मियों का नाम फर्जी नियुक्ति करके रखे हैं जबकि लिस्ट में 71 कर्मियों का नाम ही जारी है.
अध्यक्ष ने स्वास्थ्य प्रशासन से आग्रह किया है कि इस फर्जी कंपनी से मुक्त कराते हुए हम सभी कर्मी को पूर्व की तरह जिला स्वास्थ्य समिति के अधीन रखकर सेवा बहाल करायी जाये एवं कर्मियों से कार्य लिया जाये. तत्पश्चात संध्या 6:00 बजे सभा का समापन करने की घोषणा की गयी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें