31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए जारी रखें सघन छापेमारी : डीएम

सहरसा : जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बाल श्रम से संबंधित बैठक हुई. जिसमें डीएम ने कहा कि जहां भी बाल श्रमिक की सूचना मिलती है, धावा दल बाल श्रमिक की विमुक्ति करायें. इसके लिए सघन छापामारी निरंतर जारी रखें. जो बाल श्रमिक मुक्त हुए हैं, उनकी सूची की जांच करें तथा यह […]

सहरसा : जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बाल श्रम से संबंधित बैठक हुई. जिसमें डीएम ने कहा कि जहां भी बाल श्रमिक की सूचना मिलती है, धावा दल बाल श्रमिक की विमुक्ति करायें. इसके लिए सघन छापामारी निरंतर जारी रखें. जो बाल श्रमिक मुक्त हुए हैं, उनकी सूची की जांच करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वे दुबारा काम करने नहीं जाएं.

श्रम अधीक्षक बाल श्रमिक की छापामारी में चाइल्ड लाइन तथा अन्य विभाग का सहयोग लें. चाइल्ड लाइन टास्क फोर्स की नियमित बैठक होगी. राज्य स्तर पर संचालित 9471229133 व्हाटस्एप नंबर पर बाल श्रमिक से संबंधित सूचना कोई भी जिम्मेवार नागरिक दे सकते हैं. उन्होंने बाल एवं किशोर श्रम से संबंधित अधिनियम के प्रचार-प्रसार का निदेश दिया.
उन्होंने 14 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिकों की बरामदगी पर संबंधित प्रतिष्ठान के संचालक पर निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया. धावा दल द्वारा विमुक्त कराए बाल श्रमिक दुबारा काम पर न जाएं इसलिए ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मानव संसाधन विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, एवं पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से यथा संभव सहायता लें.
श्रम अधीक्षक ने बताया कि जिला में कुल विमुक्त बाल श्रमिकों की संख्या 104 है. इसमें 25 बाल श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रूपए की राशि प्राप्त हुई है. बैठक में सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें