23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लोस चुनाव को ले 42 अपराधियों को किया गया जिलाबदर

सहरसा : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के नामी बदमाशों पर नकेल कसने के लिए बड़ी संख्या में जिला बदर किया है. अब तक जिले के 42 नामी बदमाशों की सूची बनाकर सीसीए तीन की कार्रवाई एवं जेल में बंद एक बदमाश के खिलाफ सीसीए 12 की कार्रवाई की गयी है. इनमें […]

सहरसा : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के नामी बदमाशों पर नकेल कसने के लिए बड़ी संख्या में जिला बदर किया है. अब तक जिले के 42 नामी बदमाशों की सूची बनाकर सीसीए तीन की कार्रवाई एवं जेल में बंद एक बदमाश के खिलाफ सीसीए 12 की कार्रवाई की गयी है. इनमें सदर थाना के पूरब बाजार निवासी राहुल कुमार, कोसी चौक निवासी चंदन साह, तिवारी टोला निवासी मिक्की चौबे, बंफर चौक निवासी रोहित कुमार झा, सौरबाजार थाना के भवटिया निवासी विकास यादव, महिषी थाना के महपुरा निवासी शंभु खिरहर, बनगांव थाना के मुरली निवासी आशुतोष राय उर्फ भगवान राय, बसनही थाना के अतलखा निवासी कमकम राय, सोनवर्षा थाना के जीतन यादव उर्फ जीतेन्द्र यादव, बसनही थाना के बड़गांव निवासी गरेश यादव, अतलखा निवासी भीषण यादव, बलवाहाट ओपी के करूआ निवासी कार्तिक शर्मा, बख्तियारपुर के सेनी टोला निवासी रामकलेश साह, बलथी निवासी अजय सिंह, सेनी टोला निवासी पिन्टु कुमार भगत, सतरौली निवासी शुकुल उर्फ शुक्ला यादव, आजादनगर गंज निवासी मुरारी सिंह, सेनी टोला निवासी मुकेश यादव, सलखुआ थाना क्षेत्र के कबीरपुर निवासी साजो चौधरी, चानन निवासी विपीन यादव, बेलाही निवासी रामानंद यादव,बिहरा थाना के पदमपुर निवासी सकलेदव यादव, पंचगछिया निवासी बंटी सिंह उर्फ राजेश सिंह, सौरबाजार के भद्दी निवासी संतोष यादव, लहौना निवासी मो जकरिया, सौरबाजार के गम्हरिया निवासी नीरज कुमार यादव, लक्ष्मीनियां निवासी सुशील यादव, सुहथ निवासी फुलो यादव, इंदरवा निवासी सागर यादव उर्फ लंगडा, समदा निवासी अमित पासवान, नवहट्टा थाना के परताहा निवासी वेदव्यास यादव, भर्राही निवासी भोला यादव, महिषी थाना के बलुआहा निवासी भेवश साह, जयजयराम पासवान, जलई निवासी मो शमशेर, नवहट्टा थाना के जौड़ी निवासी ललन यादव, पतरघट ओपी के करियत निवासी चंदन यादव, सुरमाहा निवासी मनोज यादव, सोनवर्षा कचहरी के परमिनियां निवासी अंशु कुमार, बनगांव थाना के मुरली बसंतपुर निवासी मिठु सिंह, सोनवर्षा थाना के गाजीपैता निवासी सूरज यादव, सलखुआ थाना के रसलपुर निवासी गौतम यादव, खुरेशान के अमित यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न जिलों के थानों में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है. जो अपराधी अपना मतदान करना चाहेंगे उन्हें बदर किये गये थाने से मतदान के दिन अनुमति लेकर आना होगा. इन अपराधियों को 25 अप्रैल तक के लिए जिला बदर किया गया है.

13 जिलाबदर, 1305 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई
महिषी. शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से पुलिस महकमा भी पूर्ण सजगता दिखा रही है. अपराधिक इतिहास वालों की पहचान कर अबतक सात लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं 1305 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है.
थानाध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर धोंधे निवासी राजेन्द्र मुखिया, महपुरा निवासी शंभु खिरहर, बलुआहा निवासी जयजय राम पासवान व भवेश साह सहित महिषी निवासी सोहन झा पर जिलाबदर की कार्रवाई की गयी है. जबकि 680 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. वहीं जलई ओपी अध्यक्ष प्रभास कुमार के अनुसार उनके द्वारा ओपी क्षेत्र के दो लोगों पर जिलाबदर एवं 625 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गयी है. और भी क्षेत्र के अपराधियों की पहचान की जा रही है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें