25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोचिंग जा रही छात्रा को हाइवा ने रौंदा

सौरबाजार (सहरसा) : समदा बाजार से महज ढाई सौ गज की दूरी पर सहरसा की ओर से आ रहे गिट्टी लदे हाइवा ट्रक ने कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा को रौंद डाला. उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि, उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी […]

सौरबाजार (सहरसा) : समदा बाजार से महज ढाई सौ गज की दूरी पर सहरसा की ओर से आ रहे गिट्टी लदे हाइवा ट्रक ने कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा को रौंद डाला. उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि, उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी पिता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा ट्रक (बीआर 10 डब्लू 1776) को तोड़फोड़ कर तहस नहस कर डाला. घटना के बाद ड्राइवर भाग गया, लेकिन भाग रहे हाइवा के खलासी की

कोचिंग जा रही…
लोगों ने पकड़ कर खूब पिटाई की. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने घटना स्थल पर देर से पहुंचे होमगार्डों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवा के सभी सामान को तोड़ सड़क पर जमा कर जला डाला. ट्रक के स्टीयरिंग सहित अंदर व बाहर के सभी एसेसरीज को भी तोड़ डाला. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, सअनि सुशील कुमार चौधरी व लालदेव हरिजन ने सदल-बल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित ग्रामीण कुछ भी सुनने व मानने को तैयार नहीं थे. काफी देर बाद सीओ रमेश कुमार व बीडीओ रचना भारतीय, पतरघट ओपी प्रभारी रूदल कुमार, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. स्थानीय मुखिया विंदेश्वरी मेहता व समाजसेवी हरिनारायण राम के प्रयास से आंदोलन को कुछ विराम मिला. लेकिन, उपद्रव का सिलसिला जारी ही रहा.
गुस्साये लोगों ने की हाइवा में तोड़फोड़ आगजनी कर घंटों जाम की सड़क
ड्राइवर हुआ फरार, खलासी को पकड़ की जम कर पिटाई, किया पुलिस के हवाले
-देर से पहुंचे होमगार्ड को भी ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
-घटना में मृतक छात्रा के पिता भी हुए जख्मी, हैं इलाजरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें