36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीन माह में प्रति 10 ग्राम ” 700 सस्ता हुआ सोना, जानें क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

रांची : अगर आपके घर में शादी-विवाह है या किसी रिश्तेदार के विवाह में सोने के गहने देना चाहते हैं, तो देर मत कीजिए. आपके लिए यह अच्छी खबर है. तीन माह में सोने की कीमतों में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आयी है. 25 जनवरी, 2019 को सोने की कीमत 31,900 रुपये […]

रांची : अगर आपके घर में शादी-विवाह है या किसी रिश्तेदार के विवाह में सोने के गहने देना चाहते हैं, तो देर मत कीजिए. आपके लिए यह अच्छी खबर है. तीन माह में सोने की कीमतों में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आयी है. 25 जनवरी, 2019 को सोने की कीमत 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 25 अप्रैल को कीमत घट कर 31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी है.
सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका द्वारा इरान से आयातित तेल पर प्रतिबंध के कारण कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है. इस कारण तेल के दाम बढ़ रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, कुछ देशों में स्लो डाउन के आसार के कारण सोने की मांग में कमी आयी है. जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतों में अभी कुछ महीनों तक उतार-चढ़ाव लगातार जारी रहेगा.
कहते हैं विशेषज्ञ
बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी कहते हैं कि सोने में निवेश कम हो गया है. सोने की कमजोर मांग के कारण भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.
कीमतों में उतार-चढ़ाव
25 अप्रैल 31,200
18 अप्रैल 31,000
12 अप्रैल 31,300
06 अप्रैल 31,300
28 मार्च 31,600
23 मार्च 31,700
16 मार्च 31,600
11 मार्च 31,900
06 मार्च 31,800
25 फरवरी 32,900
20 फरवरी 33,000
12 फरवरी 32,600
05 फरवरी 32,700
31 जनवरी 32,500
25 जनवरी 31,900
नोट : सभी कीमत रुपये
और प्रति 10 ग्राम में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें