36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रोज केरकेट्टा को प्रभावती सम्मान

रांची:महिलाओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ रोज केरकेट्टा को प्रभावती सम्मान से नवाजा गया. देशज मार्ग, पटना की ओर से शनिवार को कामिल बुल्के पथ स्थित एसडीसी सभागार में प्रभावती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. देशज मार्ग के अध्यक्ष महेंद्र नारायण कर्ण ने बताया कि यह सम्मान नूतन की स्मृति […]

रांची:महिलाओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ रोज केरकेट्टा को प्रभावती सम्मान से नवाजा गया. देशज मार्ग, पटना की ओर से शनिवार को कामिल बुल्के पथ स्थित एसडीसी सभागार में प्रभावती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. देशज मार्ग के अध्यक्ष महेंद्र नारायण कर्ण ने बताया कि यह सम्मान नूतन की स्मृति में दिया जा रहा है. डॉ बीपी केशरी ने डॉ केरकेट्टा को सम्मान के रूप में 21 हजार रुपये का चेक एवं स्मृति चिह्न् प्रदान किया. डॉ किरण ने बताया कि यह एक सकारात्मक पहल है. डॉ बीपी केशरी ने डॉ रोज केरकेट्टा के कार्यो के बारे में जानकारी दी. श्रवणी ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डॉ रोज केरकेट्टा

डॉ रोज केरकेट्टा का जन्म पांच सितंबर को सुंदराटोली गांव में हुआ. रांची विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री एवं यहीं से लिटररी एंड कल्चरल स्टडी ऑफ खड़िया फोक स्टोरीज विषय पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. वह रांची विश्वविद्यालय में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में खड़िया की शिक्षिका भी रही हैं. खड़िया निबंध, गद्य-पद्य की रचना के अलावा उनके द्वारा लिखित जीवन वृत्त प्यारा मास्टर एवं कथा संग्रह पगहा जोरी-जोरी रे घाटो व अन्य पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें