29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : गुजरात के कारोबारी से ठगे थे 50 लाख, अरेस्ट

रांची : गुजरात के व्यवसायी से 50 लाख रुपये धोखाधड़ी करने के आरोप में डोरंडा थाना की पुलिस ने आकाश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह बरियातू रोड बक्सी कंपाउंड का रहनेवाला है. वह स्नातक पास है. उसने बताया है कि सचिन सिंह उसके बचपन का दोस्त है. उसने उसका एकाउंट नंबर यह […]

रांची : गुजरात के व्यवसायी से 50 लाख रुपये धोखाधड़ी करने के आरोप में डोरंडा थाना की पुलिस ने आकाश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह बरियातू रोड बक्सी कंपाउंड का रहनेवाला है. वह स्नातक पास है. उसने बताया है कि सचिन सिंह उसके बचपन का दोस्त है.
उसने उसका एकाउंट नंबर यह कहते हुए मांगा था कि गुजरात के एक व्यापारी से रुपये ठग कर तुम्हारे खाते में मंगाने हैं. इस काम के एवज में तुम्हें भी कमीशन मिलेगा. इसी लालच में आकर आकाश ने समयक इंटरप्राइजेज के नाम से अपना एकाउंट नंबर सचिन को दे दिया. जिसके बाद उसके खाते में सिल्वर ओक कैंपस रिसर्च फाउंडेशन के खाते से 50 लाख रुपये ट्रांसफर हुए. जब इसकी जानकारी सचिन को मिली, तब उसने आकाश को पृथ्वीराज ओसवाल से मिलवाया. उसके बाद राधिका मरांडी और ब्यूटी हेम्ब्रोम के खाते में रुपये ट्रांसफर करने के लिए बोला गया. उसने दोनों के खाते में दो-दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. बाद में सचिन के कहने पर राजेश मिश्रा उर्फ बाबा और रोहित सिंह को अपने खाते से 16 लाख रुपये निकालकर दिया.
13 फरवरी को उसने फिर राधिका मरांडी के खाते में पांच लाख और 14 फरवरी को 5.50 लाख और ब्यूटी हेम्ब्रोम के खाते में 7.50 लाख रुपये ट्रांसफर किया. इसके बाद सचिन और आकाश ने 38 लाख रुपये आपस में बांट लिये. डील डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में हुई थी़ इसलिए केस डोरंडा में हुआ था़
पुलिस के अनुसार अहमदाबाद निवासी व्यवसायी को सचिनह ने रुपये दोगुना करने का झांसा देकर अाकाश के खाते में पैसे मंगवाये थे. सचिन की बात व्यवसायी के मैनेजर से भी होती थी. आकाश ने यह भी बताया कि सचिन ने मैनेजर को कहीं लेकर जाकर ढेर सारे रुपये भी दिखाये थे. जिसके बाद मैनेजर को सचिन पर भरोसा हो गया था. पुलिस को आशंका है कि सचिन ने संभवत: जाली नोट दिखाये हों. इधर, रुपये भेजने के बाद भी जब व्यवसायी को पैसे नहीं मिले, तब उसे एहसास हुआ कि धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद मामले में 14 फरवरी को ही डोरंडा थाना में केस दर्ज हुआ था. पुलिस आरोपी के एकाउंट नंबर के आधार पर उस तक पहुंची.
136 करोड़ के बैंक घोटाले में केस दर्ज
रांची़ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 136.09 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में मेसर्स कॉरपोरेट इस्पात एलॉय (सीआइएएल) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में कंपनी के आठ निदेशकों और प्रोमोटरों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इडी द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में कंपनी के निदेशकों पर बैंक से लिये कर्ज की राशि का गलत इस्तेमाल कर बैंक को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
अभियुक्तों का ब्योरा
मनोज कुमार जायसवाल
रवींद्र जायसवाल
सिद्धार्थ जायसवाल
अभिषेक जायसवाल
प्रकाश जायसवाल
डॉ वीएस गर्ग
राजेंद्र कुमार घनतारा
एमएस कपूर
सभी सीआइएल के िनदेशक हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें