28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मांडर : गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

मांडर : प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, वन विभाग कार्यालय में रेंजर संजय कुमार, रेफरल अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ किशोर कुल्लू, संत अन्ना इंटर कॉलेज में पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, भारथी कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन में अध्यक्ष छवि सिन्हा, संत जेवियर इंटर कॉलेज में […]

मांडर : प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, वन विभाग कार्यालय में रेंजर संजय कुमार, रेफरल अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ किशोर कुल्लू, संत अन्ना इंटर कॉलेज में पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, भारथी कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन में अध्यक्ष छवि सिन्हा, संत जेवियर इंटर कॉलेज में बीइइओ राकेश रंजन, मांडर कॉलेज में प्राचार्य डॉ रेणुका प्रसाद, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन इंदु केरकेट्टा, ब्राइट होप्स स्कूल में गोविंद प्रसाद, न्यू ब्राइट फ्यूचर स्कूल ब्रांबे में कुलदीप सिंह तथा मदरसा महमुदिया सुरसा में मौलाना शाकिर जामीं, शमीम अख्तर व आबिद अंसारी ने ने झंडोत्तोलन किया.
होटल प्रबंधन संस्थान ब्रांबे : ब्रांबे स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में प्राचार्य भूपेश कुमार ने तिरंगा फहराया. उन्होंने भारत के गौरवपूर्ण इतिहास व संविधान पर प्रकाश डाला. कहा कि देश की तरक्की की निरंतरता बनाये रखने के लिए हमें अधिकार के साथ अपने कर्तव्य व दायित्य का भी पालन करना होगा. समारोह में संस्थान के विद्यार्थियों ने देश के वीर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के जीवनी पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बुढ़मू. प्रखंड परिसर में प्रमुख सुमन देवी, राजेश्वर उवि सिदरोल में बीडीअो संजीव कुमार, सीएचसी में डॉ संतोष कुमार, थाना परिसर में प्रभारी सिद्धेश्वर मेहता व नवीन रजक, आदिवासी बाल विकास विद्यालय ठाकुरगांव में जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, फॉरेस्ट ऑफिस में वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार, साइंस विजन पब्लिक स्कूल मारवा में सुरेंद्र नाथ पांडे, राजीव गांधी उवि बुढ़मू में हरदेव साहू, आरटीसी तुरमूली में अरुण कुमार, नव पल्लव मॉडल पब्लिक स्कूल में कृष्ण कुमार वहीं सरकारी विद्यालयों में शमीम अहमद, फनीलाल महतो, विजय मुंडा, अनीता तिग्गा, घूरन मुंडा, रामदेव टोप्पो, कुमार आशुतोषम, सुशील भगत, बीके पांडे, जुगेश्वर विश्वकर्मा, प्रभा तिर्की, रविकांत तिवारी, रमेश झा, एलानी शिवानी मुंडू, अक्षेश्वर सिंह, कमला भगत वहीं पंचायत सचिवालय में मुखिया गोवर्धन लोहरा सीता देवी, हरिश्चंद्र पहान, आभा सपुवार, एमएन टोप्पो, सोनी कुमारी पहान, लालमनी देवी, सीतामनी देवी, रामदेव पहान, गोपी मुंडा, फलिंदर मुंडा, सत्यनारायण मुंडा ने झंडोत्तोलन किया.
सिकिदिरी. पांचा सचिवालय में मुखिया सोनामनी देवी, हरातु में मुखिया पंचमी देवी, हेसातु में राजेश पहान, स्वर्णरेखा फुटबॉल मैदान में परियोजना प्रबंधक पीके शर्मा, थाना परिसर में प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, कुच्चू में मुखिया संगीता देवी, हिल व्यू फार्म में संचालक जुल्फान अंसारी, प्राथमिक विद्यालय बक्सीडीह में ग्राम प्रधान शिवधर रजवार ने झंडोत्तोलन किया.
चान्हो. प्रखंड मुख्यालय में उप प्रमुख चंदन गुप्ता, थाना परिसर में थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, बिरसा मुंडा उवि व सरस्वती विद्या मंदिर बीजूपाड़ा में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, वीर बुधू भगत इंटर कॉलेज में प्राचार्य सुशील मिंज, देवेंद्र नाथ सिंह उवि चोरेया में समाजसेवी आशुतोष तिवारी व चक्रधरनाथ मिश्रा, स्मार्ट पब्लिक स्कूल में निदेशक सत्येंद्र प्रसाद, आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टांगर में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिव उरांव, निरंजन साही व प्रधानाध्यापक अमीन अंसारी तथा पतरातू, सोंस, रघुनाथपुर, लुंडरी व टांगर में क्रमशः मुखिया अनिल भगत, लिलिमा उरांव, नीलम उरांव, मोहन उरांव ने झंडोत्तोलन किया.
अनगड़ा. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता गाड़ी, बिरसा पार्क व थाना में थानेदार अनिल कुमार तिवारी, कस्तूरबा विद्यालय में सीओ मां देवप्रिया, जसपुरिया बीएड कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, राजाडेरा पंचायत में मुखिया मोतीराम मुंडा, बलदेव चिल्ड्रेन में नीलकंठ चौधरी व सुरेंद्र महतो, उच्च विद्यालय जोन्हा में प्राचार्य अशोक साहू, सहोवती देवी पब्लिक स्कूल चिलदाग में रांची विवि के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, शालिनी अस्पताल में पूर्व उपप्रमुख अनवर खान, महेशपुर स्कूल में उपप्रमुख बेबी यासमीन ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
ओरमांझी. आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी, महाविद्यालय दड़दाग, एसएस प्लस टू उवि व स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख बुधराम बेदिया, सीएचसी में उप प्रमुख जयगोविंद साहू, सरस्वती शिशु मंदिर कुल्ही में आदित्य साहू, थाना परिसर में प्रभारी श्यामकिशोर में पूर्व विधायक दूति पाहन, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में संतोष महतो, प्रेमचंद इंटर कॉलेज में संजय कुमार महतो, कलकत्ता पब्लिक स्कूल में निदेशक पीके झा, शिवाजी प्रतिभा उवि में डॉ पारस नाथ महतो, फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मो एहसान अंसारी, मवि कुच्चू में चंपा देवी, माउंट कार्मेल स्कूल में बीडीओ विकास नर्सिंग होम में राधाचरण सिंह, शास्त्री चौक में प्रेमनाथ मुंडा, केजीवीके गुरुकुल रूक्का में मुखिया सोमरा उरांंव, पीएचसी सिलदीरी में डॉ अर्चना शर्मा, शालिनी अस्पताल रूक्का में अब्दुल सत्तार अंसारी, बारीडीह पंचायत में मानकी राजेंद्र साही, इचादाग में रामधन बेदिया, ओरमांझी में मीना देवी, चकला में बीणा देवी, कुच्चू में समुन्दर पाहन ने झंडोत्तोलन किया.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें