34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 10.7% अधिक माल की ढुलाई की

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे ने दिसंबर 2019 तक 126.20 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा ने मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय, गार्डेनरीच कोलकाता में फ्रेट कस्टमर मीट कार्यक्रम में कही. […]

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे ने दिसंबर 2019 तक 126.20 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा ने मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय, गार्डेनरीच कोलकाता में फ्रेट कस्टमर मीट कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने चालू वित्तीय वर्ष में 164 मिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन दक्षिण-पूर्व रेलवे 170 मिलियन टन माल ढुलाई की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अभी दो माह बचे हुए हैं. बैठक में अगले वित्तीय वर्ष के लिए माल परिवहन की मांग के आकलन पर भी चर्चा की गयी. जया वर्मा ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे खनिज समृद्ध क्षेत्र की माल ढुलाई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि माल ढुलाई को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं.
उन्होंने लांग टर्म टैरिफ कॉन्ट्रैक्ट, जनरल पर्पस वैगन इन्वेस्टमेंट स्कीम, स्पेशल फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर, खुद की वैगन स्कीम, टू प्वाइंट-मिनी रेक के बारे में जानकारी दी. बैठक में टाटा स्टील, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, सेल, हल्दिया पोर्ट, कोणकोर, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट, मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, नुवोको विस्टसा, एसीसी लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रतिनिधि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें