27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची :वेतन पुनरीक्षण पर मंत्री से मिल कर करेंगे बात : राणा

हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को यूनियन के अध्यक्ष इंगूर लाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण अभी नहीं, तो कब होगा. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी […]

हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को यूनियन के अध्यक्ष इंगूर लाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण अभी नहीं, तो कब होगा. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद वह दिल्ली जाकर भारी उद्योग मंत्री एवं प्रभारी सीएमडी से मिल कर वेतन पुनरीक्षण पर बात करेंगे. जब से एचइसी बना है, तब से कुछ वर्षों को छोड़ दिया जाये, तो कंपनी घाटे में ही रही है.
वेतन पुनरीक्षण घाटे में रहने के बाद भी हुआ है. श्री सिंह ने कहा कि इंटक हमेशा औद्योगिक अशांति फैलाने के खिलाफ रहा है.उन्होंने कहा कि पूर्व में आज से ज्यादा खराब स्थिति एचइसी में थी. उस समय तीन माह के बाद कामगारों का वेतन भुगतान एवं छह माह के बाद अधिकारियों का वेतन भुगतान होता था. वैसी स्थिति में भी एचइसी का पुनरुद्धार करा कर बाहर निकला गया तथा कामगारों एवं अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण कराया गया. बैठक में लीलाधर सिंह, अवधेश सिंह, कमलेश सिंह, गिरीश चौहान, नदीम अंसारी, नौशाद अंसारी, जगदीश सिंह, शेर बहादुर शुक्ला, विनय महली, राममोहन बैठा, पीआर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, लोकनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, लाल जेकेएन शाहदेव, सरयू सिंह, भोला साव, अरशद अंसारी, सूर्यकांत पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें