29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : बिल्डर की मनमानी से परेशान हैं शाहदेव होम्स के फ्लैटधारक

नामकुम : खिजरी में बने शाहदेव होम्स के फ्लैटधारक बिल्डर की मनमानी से परेशान हैं. वे अपनी समस्या को लेकर कई बार रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए), मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र एवं नामकुम थाना भी गये, परंतु अब तक समाधान नहीं हुआ. फ्लैटधारकों ने बताया कि सुख-समृद्धि कंस्ट्रक्शन द्वारा नामकुम के खिजरी में शाहदेव होम्स नाम […]

नामकुम : खिजरी में बने शाहदेव होम्स के फ्लैटधारक बिल्डर की मनमानी से परेशान हैं. वे अपनी समस्या को लेकर कई बार रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए), मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र एवं नामकुम थाना भी गये, परंतु अब तक समाधान नहीं हुआ. फ्लैटधारकों ने बताया कि सुख-समृद्धि कंस्ट्रक्शन द्वारा नामकुम के खिजरी में शाहदेव होम्स नाम से अपार्टमेंट बनाया गया है. एग्रीमेंट के समय बताया गया था कि 93 डिसमिल जमीन पर चार ब्लॉकों में 80 फ्लैट बनाये जायेंगे.
चारों ब्लॉक के अलावा एक तीन मंजिला सामुदायिक भवन बनेगा, जिसमें कम्युनिटी हॉल, इंडोर गेम्स एवं जिम होगा. इसके अलावा शेष बची जमीन पर बच्चों के खेलने के लिए छोटा खेल मैदान बनेगा. चार मई 2013 को हुए एग्रीमेंट के अनुसार चार साल में निर्माण कार्य पूरा कर दिया जायेगा. वर्तमान में चार दर्जन से अधिक परिवार रह रहे हैं. यहां रह रहे लोगों का आरोप है कि छह साल बीत जाने के बाद भी बिल्डर द्वारा अब तक पूरी तरह से कंस्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं कराया गया है. फ्लैट धारकों के अनुसार यहां अब तक लिफ्ट, सामुदायिक भवन, जेनरेटर, फायर फाइटिंग, तड़ित चालक, पार्किंग का बंटवारा, चहारदीवारी, बोरवेल, नाली का चेंबर, पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य सुविधा नहीं दी गयी है. एग्रीमेंट के अनुसार प्रस्तावित सामुदायिक भवन की जमीन पर बिल्डर के द्वारा जबरन डुपलेक्स बनाया जा रहा है .
फ्लैटधारकों ने कहा शिकायत करने पर मिलती है धमकी
फ्लैट धारकों का कहना है कि समस्याओं को लेकर जब भी संबंधित बिल्डर को कहा जाता है तो बिल्डर के द्वारा धमकी दी जाती है. बिल्डर का कहना है कि जो काम होना था हो गया अब कुछ नहीं होगा. वहीं, अधिकारियों से शिकायत की बात कहने पर बिल्डर कहता है जहां जाना है जाइए. वहीं इस संबंध में जमीन मालिक के पास शिकायत करने पर वो कहते हैं कि बिल्डर ने तो मुझे ही ठग लिया .
प्रोजेक्ट में कहीं भी अवैध निर्माण नहीं किया जा रहा है. जो हो रहा है सब मैप के अनुसार हो रहा है. फ्लैटधारक जो शिकायत कर रहे हैं कि फ्लैट का आधा से अधिक काम बाकी है तो आखिर वे यहां रह कैसे रहे हैं. फ्लैटधारकों द्वारा दी गयी अधिकतर जानकारी झूठी है
अंजीब सहाय, बिल्डर
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें