26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : मौत को मात देकर घर पहुंचा दो वर्षीय अखिल

रांची : लालपुर के लोअर वर्द्धमान कंपाउंड पाहन कोचा (फ्रेंडस कॉलोनी) में बह रहे नाले में अनिल उरांव का दो वर्षीय पुत्र अखिल उरांव उर्फ राजा खेलते-खेलते गिर गया था. काफी देर तक नाले में रहने के कारण उसके पेट में लगभग डेढ़ किलो कचरा चला गया था़ यह घटना पांच दिसंबर की घटी थी़ […]

रांची : लालपुर के लोअर वर्द्धमान कंपाउंड पाहन कोचा (फ्रेंडस कॉलोनी) में बह रहे नाले में अनिल उरांव का दो वर्षीय पुत्र अखिल उरांव उर्फ राजा खेलते-खेलते गिर गया था. काफी देर तक नाले में रहने के कारण उसके पेट में लगभग डेढ़ किलो कचरा चला गया था़
यह घटना पांच दिसंबर की घटी थी़ उसे गंभीर स्थिति में रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने मौत को मात दे दी. रविवार को 11 दिन बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया़
उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी और जेएमएम नेता परविंदर सिंह भी छुट्टी के दौरान अखिल के परिवार के साथ थे़ उन्होंने अखिल के खुशी जाहिर की. इलाज का खर्च सीडब्ल्यूसी और डीसीपीओ ने उठाया है़ इधर, पाहन कोचा पहुंचने के बाद मुहल्ले के लोगों के चेहरे पर खुशी थी. उसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था.इस संबंध में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपा कुमारी ने बताया कि अखिल उरांव के इलाज में सीडब्ल्यूसी सदस्य तनुश्री सरकार व डीसीपीयू सदस्य थॉमस ने अहम भूमिका निभायी. रूपा ने बताया कि सीडब्ल्यूसी को अखिल के नाले में गिरने की सूचना मिली थी. अखिल के पिता अनिल उरांव मजदूरी करते है़ं
इसलिए वह इलाज का खर्च नहीं उठा सकते थे़ सीडब्ल्यूसी ने संज्ञान लिया और इलाज का सारा खर्च वहन करने की बात कही़ रानी चिल्ड्रेन के चिकित्सकों ने भी बच्चे का इलाज शुरू कर दिया था़ अब खर्च का सारा बिल सीडब्ल्यूसी को भेजा जायेगा़ हालांकि सीडब्ल्यूसी के पास कोई फंड नहीं होता, इसके बावजूद इसकी व्यवस्था की जायेगी. साथ ही समाज के प्रतिष्ठित लोगों से भी सहयोग की अपील की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें