34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची के संभ्रांत इलाकों में पड़े कम वोट

सुनील चौधरी रांची : रांची विधानसभा क्षेत्र सबसे शिक्षित और जागरूक माना जाता है. इससे उम्मीद की जाती है कि यहां ज्यादा वोट पड़ेंगे. लेकिन हर बार की तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में भी वोटिंग का आंकड़ा 50 प्रतिशत के पार नहीं जा सका. रांची विधानसभा क्षेत्र में इस बार 49.10 प्रतिशत वोट […]

सुनील चौधरी
रांची : रांची विधानसभा क्षेत्र सबसे शिक्षित और जागरूक माना जाता है. इससे उम्मीद की जाती है कि यहां ज्यादा वोट पड़ेंगे. लेकिन हर बार की तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में भी वोटिंग का आंकड़ा 50 प्रतिशत के पार नहीं जा सका. रांची विधानसभा क्षेत्र में इस बार 49.10 प्रतिशत वोट पड़े. यानी आधे से अधिक लोगों ने वोट दिया ही नहीं.
अपर बाजार, कांके रोड, शिवपुरी, मोरहाबादी, करमटोली आदि इलाकों में वोटिंग प्रतिशत बहुत कम रहा. रांची में कुल 370 बूथ हैं. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें, तो राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय पत्थलकुदवा बूथ नंबर 245 में सबसे कम 15.36 प्रतिशत वोट पड़े. यहां कुल वोटर 651 हैं, लेकिन 100 लोगों ने ही वोट दिया. एटीआइ कांके रोड वीआइपी बूथ माना जाता है.
अधिकतर सरकारी पदाधिकारियों का वोट इसी बूथ में है. साथ ही कांके रोड, मोरहाबादी के कुछ लोगों का भी वोट है. पर यहां केवल 27.56 प्रतिशत ही वोट पड़े. इसी तरह करमटोली स्थित आइएमए भवन में भी 28.03 प्रतिशत ही वोट पड़े.
इन इलाकों में हुई जोरदार वोटिंग
रांची के ऐसे भी इलाके हैं, जहां खूब वोटिंग हुई. कर्बला टैंक रोड मिशन ग्राउंड स्थित संत जॉन्स स्कूल के बूथ संख्या 231 में सबसे अधिक 68.85 प्रतिशत वोट पड़े. यहां 626 वोटरों में 431 लोगों ने वोट दिया. इसी तरह एचबी रोड थड़पखना स्थित यूनियन क्लब के बूथ 266 में 68.63 प्रतिशत, पावर हाउस चुटिया स्थित बूथ संख्या 350 में 68.63 प्रतिशत वोट पड़े. वाइएमसीए कांटाटोली स्थित बूथ 310 में 64.77 प्रतिशत वोट पड़े.
इन बूथों पर ज्यादा वोट पड़े
218 फतेउल्लाह रोड 785 505 64.33
189 गुरुनानक स्कूल, मेन रोड 913 590 62.08
310 वाइएमसीए, कांटा टोली 1087 704 64.77
311 वाइएमसीए, कांटा टोली 676 442 65.38
33 श्रद्धानंद स्कूल रातू रोड 815 533 65.40
306 होली क्राॅस स्कूल, पीस रोड 1020 677 66.37
164 मिल्लत एकेडमी, हिंदपीढ़ी 1270 845 66.54
244 पत्थलकुदवा 1094 747 68.28
350 पावर हाउस चुटिया 1004 689 68.63
266 यूनियन क्लब, थड़पखना 899 617 68.63
231 संत जॉन स्कूल, कर्बला टैंक रोड 626 431 68.99
स्रोत : यह राजनीतिक दलों के बूथ एजेंटों के माध्यम से मिला डाटा है, इसमें आंशिक फेरबदल संभव है.
इन बूथों पर कम वोट पड़े
बूथ मतदान कुल कितने मतदान
संख्या केंद्र वोटर मत पड़े प्रतिशत
245 पत्थलकुदवा 651 100 15.36
16 एटीआइ कांके रोड 1190 328 27.56
280 आइएमए करमटोली 849 238 28.03
15 एटीआइ कांके रोड 882 248 28.12
11 रेड क्राॅस मोरहाबादी 928 290 31.25
13 रेड क्राॅस मोरहाबादी 727 235 32.32
79 सर्ड छात्रावास, पिस्का मोड़ 984 321 32.62
18 न्यू पुलिस लाइन शिवपुरी 735 241 32.79
20 न्यू पुलिस लाइन शिवपुरी 867 289 33.33
140 मारवाड़ी महिला कॉलेज 955 319 33.40
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें