27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आगमन का पुण्यकाल-13 : एक ज्ञान की बातों पर अमल करें

एक राजा के महल में एक सुंदर बगीचा था़ बगीचे में अंगूर की बेल थी, जिस पर एक चिड़िया रोज आकर बैठती थी और चुन-चुनकर मीठे अंगूर खाती और खट्टे अंगूर नीचे गिरा देती थी़ एक दिन राजा ने उस चिड़िया को पकड़ लिया़ वह चिड़िया को मारने ही वाला था कि चिड़िया ने कहा-राजन, […]

एक राजा के महल में एक सुंदर बगीचा था़ बगीचे में अंगूर की बेल थी, जिस पर एक चिड़िया रोज आकर बैठती थी और चुन-चुनकर मीठे अंगूर खाती और खट्टे अंगूर नीचे गिरा देती थी़ एक दिन राजा ने उस चिड़िया को पकड़ लिया़ वह चिड़िया को मारने ही वाला था कि चिड़िया ने कहा-राजन, मुझे मत मारो, मैं आपको ज्ञान की चार बातें बताऊंगी़
राजा ने कहा जल्दी बता़ चिड़िया बोली, पहली बात- हाथ आए शत्रु को कभी नहीं छोड़ना चाहिए़ दूसरी बात, असंभव बातों पर भूलकर भी विश्वास नहीं करना चाहिए़ तीसरी बात- बीती हुई बातों पर कभी पश्चात्ताप नहीं करना चाहिए़
फिर चिड़िया अचानक रुक गयी. राजा ने कहा- चौथी बात भी बता दो़ चिड़िया बोली- चौथी बात सुनने के लिए मुझे जरा ढीला छोड़ें क्योंकि आपके हाथों में मेरा दम घुट रहा है
राजा ने जैसे ही हाथ ढीला छोड़ा, चिड़िया उड़ कर पेड़ की डाल पर बैठ गी और बोली- चौथी बात यह थी कि मेरे पेट में दो हीरे है़ं यह सुनकर राजा को अपनी मूर्खता पर बड़ा अफसोस हुआ़ चिड़िया बोली- आपने मेरी बात सुनी लेकिन एक भी बात नहीं मानी़ अब आपको अपनी करनी पर पछतावा हो रहा है लेकिन इससे कुछ लाभ नहीं होने वाला़ इतना कहकर चिड़िया उड़ गयी.
ऐसा कतई नहीं है कि हम इंसान मूर्ख और अज्ञानी है़ं हमें सही- गलत की पहचान है़ हम दस आज्ञाओं को जानते है़ं हम यह भी जानते हैं कि एक दिन हमें अपने कार्यों का लेखा-जोखा ईश्वर को देना होगा
हमें स्वर्ग और नरक दोनों का रास्ता मालूम है़ फिर भी हम ईश्वर को छोड़ शैतान की राह पर ही चलना पसंद करते है़ं ज्ञान की बातें सुनने और पढ़ने से कोई लाभ नहीं होता यदि हम जीवन में उन पर अमल नहीं करते़ आगमन काल हमें संदेश देता है कि हम सजग रहें, सचेत रहे़ं धार्मिक बातों को हल्के में लेना खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के जैसा है़
– फादर अशोक कुजूर, डॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू के निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें