32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : सिकंदराबाद-बरौनी साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 29 दिसंबर तक

रांची : 07009/07010 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 29 दिसंबर तक किया गया है. ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद से बरौनी एक से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को कुल पांच फेरा लगायेगी. ट्रेन संख्या 07010 बरौनी से सिकंदराबाद चार से एक जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को कुल पांच फेरा लगायेगी. ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद से […]

रांची : 07009/07010 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 29 दिसंबर तक किया गया है. ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद से बरौनी एक से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को कुल पांच फेरा लगायेगी. ट्रेन संख्या 07010 बरौनी से सिकंदराबाद चार से एक जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को कुल पांच फेरा लगायेगी. ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी.
इस ट्रेन का राउरकेला से प्रस्थान 19.20 बजे, हटिया से 22.30, रांची से 23.00, मूरी से 00.15, बोकारो से 01.30, चंद्रपुरा से 02.00, गोमो से 02.25 बजे प्रस्थान करते हुए दिन के 11.40 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 07010 का बरौनी से प्रस्थान 07.10 बजे, गोमो से 17.30, चंद्रपुरा से 18.05, बोकारो से 18.45,मूरी से 19.50, रांची से 21.25, हटिया से 21.45 व राउरकेला से प्रस्थान 00.45 बजे है और दूसरे दिन रात 22.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन में दो सामान यान, छह साधारण बोगी, 10 स्लीपर, चार- 3एसी, एक- 2एसी सहित कुल 23 कोच हैं.
हटिया-खड़गपुर पैसेंजर 24 नवंबर को पुरुलिया तक ही जायेगी
रांची. ट्रेन संख्या 58026 हटिया-खड़गपुर पैसेंजर 24 नवंबर को पुरुलिया तक ही जायेगी और वहीं से वापस हटिया आयेगी. आर्द्रा-मिदनापुर सेक्शन के पियरडोबा व विष्णुपुर अौर अोडाग्राम-बांकुड़ा के बीच ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है. यहां दो लिमिटेड हाइट सब वे का निर्माण किया जायेगा. इस कारण यह ट्रेन पुरुलिया से खड़गपुर व खड़गपुर से पुरुलिया तक रद्द रहेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें