26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांके : बैंक ने 468 किसानों को 23.82 करोड़ ऋण की स्वीकृति दी

78 लाभुकों को 1.26 करोड़ मुद्रा ऋण की स्वीकृति दी कांके : बैंक ऑफ बड़ौदा ने सेमरटोली सीआइपी मैदान में रांची जिले के किसानों व स्वयं सहायता समूहों के लिए किसान मेला सह मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन नाबार्ड के सीजीएम आशीष कुमार पाढ़ी व विशिष्ट अतिथि निदेशक सीआइपी डॉ डी […]

78 लाभुकों को 1.26 करोड़ मुद्रा ऋण की स्वीकृति दी
कांके : बैंक ऑफ बड़ौदा ने सेमरटोली सीआइपी मैदान में रांची जिले के किसानों व स्वयं सहायता समूहों के लिए किसान मेला सह मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन नाबार्ड के सीजीएम आशीष कुमार पाढ़ी व विशिष्ट अतिथि निदेशक सीआइपी डॉ डी राम ने किया.
बैंक ने अपनी शाखाओं के 468 किसानों व स्वयं सहायता समूहों, कृषि आधारित उद्योगों को लगा कर स्वरोजगार करने के लिए 23 करोड़ 82 लाख रुपये की ऋण स्वीकृति दी. साथ ही 78 लाभुकों को 1 करोड़ 26 लाख रुपये की मुद्रा ऋण की स्वीकृति दी. शिविर में 14 किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया.
साथ ही 35 किसानों व अन्य ऋण धारकों ने बैंक के ओटीएस स्कीम का लाभ उठाते हुए ऋण खाता को बंद किया. मौके पर बैंक के उपमहाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख जगदीश तुंगारीया, सुबोध कुमार, डॉ बासुदेव दास, बीएस परीदा, सरफराज अंसारी, सुहित घोष, सुकेश्वर कुमार, पूजा कुमारी, जयप्रकाश वर्मा, अनीश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें