38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : तीन घंटे के ब्लॉक में रेलवे ने निबटा लिया 79 घंटे का काम

रांची : हटिया-ओरगा सेक्शन में रेलवे ने मंगलवार को तीन घंटे (सुबह 9:50 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक) का इंटीग्रेटेड ब्लॉक लिया. ब्लॉक के दौरान सेक्शन में रेल यातायात नहीं होने के कारण बलसिरिंग, लोधमा, कर्रा, गोविंदपुर, बकसपुर, पोकला, पकरा, कुरकुरा, महबूयांग, बानो, कनोरोवान टाटी, परबतोनिया, ओरगा स्टेशन पर विभिन्न विभागों ने मरम्मत का […]

रांची : हटिया-ओरगा सेक्शन में रेलवे ने मंगलवार को तीन घंटे (सुबह 9:50 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक) का इंटीग्रेटेड ब्लॉक लिया. ब्लॉक के दौरान सेक्शन में रेल यातायात नहीं होने के कारण बलसिरिंग, लोधमा, कर्रा, गोविंदपुर, बकसपुर, पोकला, पकरा, कुरकुरा, महबूयांग, बानो, कनोरोवान टाटी, परबतोनिया, ओरगा स्टेशन पर विभिन्न विभागों ने मरम्मत का निबटाया.
सामान्य परिचालन में इन कार्यों को पूरा करने में सभी विभागों को अलग-अलग ब्लॉक लेने से कुल 78 घंटे 50 मिनट का समय लगता. लेकिन इसे 3 घंटे के ब्लॉक में ही पूरा कर लिया गया.
रेल अस्पताल से बायो केमिकल वेस्ट का उठाव करेगी एजेंसी : हटिया स्थित मंडल रेल अस्पताल से रोजाना निकलनेवाले बायो केमिकल वेस्ट का उठाव मेडिकेयर इनवायरमेंटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी करेगी. यह एजेंसी झारखंड सरकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रमाणित है.
हटिया-झारसुगुड़ा 31 तक प्रत्येक बुध व शनिवार को रद्द रहेगी : चक्रधरपुर मंडल पर फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक के कारण हटिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर (68161) तथा झारसुगुड़ा-हटिया मेमू पैसेंजर (68162) प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 31 अक्तूबर तक रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें