34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : चीनी कंपनी एचइसी को देगी रेलवे उपकरण की तकनीक

रांची : चीन की कंपनी सीआरआरसी रेलवे के उपकरण बनाने की तकनीक एचइसी को देगी. इस बाबत दोनों कंपनी के बीच एचइसी मुख्यालय में वार्ता हुई. एचइसी चीनी कंपनी से वे साइड टैंपर मशीन (डब्ल्यूएसटी) और यूटिलिटी व्हीकल (यूटीवी) मशीन का तकनीक लेगा. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन बाजार में डिमांड के अनुसार […]

रांची : चीन की कंपनी सीआरआरसी रेलवे के उपकरण बनाने की तकनीक एचइसी को देगी. इस बाबत दोनों कंपनी के बीच एचइसी मुख्यालय में वार्ता हुई. एचइसी चीनी कंपनी से वे साइड टैंपर मशीन (डब्ल्यूएसटी) और यूटिलिटी व्हीकल (यूटीवी) मशीन का तकनीक लेगा.
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन बाजार में डिमांड के अनुसार नये-नये क्षेत्र में उपकरण बनाना चाहता है. इससे एचइसी को लगातार कार्यादेश मिलता है. एचइसी विदेशी कंपनी से तकनीक लेकर मेक इन इंडिया की तर्ज पर अपनी तकनीक विकसित कर उपकरण बनाना चाहता है.
इन दोनों मशीन की डिमांड भारतीय रेलवे में है. डब्ल्यूएसटी मशीन से ट्रैक का मेंटेनेंस, सफाई आदि का कार्य होता है. अधिकारी ने बताया कि चीनी कंपनी सीआरअारसी रेलवे के उपकरण बनाने की विश्व की अग्रणी कंपनी है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रेन के अलावा अन्य अधिकारियों ने एचइसी का दौरा किया. बैठक में एचइसी की ओर से सीएमडी एमके सक्सेना, निदेशक विपणन सह उत्पादन राणा एस चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
एचइसी पहले भी बना चुका रेलवे के उपकरण
मालूम हो कि एचइसी ने पूर्व में रेलवे के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरण का निर्माण किया है. इसमें सर्फेस व्हील लेथ मशीन, अंडर फ्लोर व्हील लेथ मशीन, टर्निंग एंड बोरिंग मशीन आदि का निर्माण सफलतापूर्वक किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें