28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : ग्रामीण क्षेत्र में भी अपना योगदान दें डॉक्टर

62 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया, इनमें 20 छात्राएं शामिल रांची : राजेंद्र इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) की तीसरी ग्रेजुएशन सेरेमनी शुक्रवार को रिम्स ऑडिटोरियम में मनायी गयी. इसमें यूजी सत्र 2012 व 2013 तथा पीजी के 2018 व 2019 बैच के विद्यार्थियों को डिग्री बांटी गयी. कुल 450 विद्यार्थियों को डिग्री मिली. […]

62 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया, इनमें 20 छात्राएं शामिल
रांची : राजेंद्र इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) की तीसरी ग्रेजुएशन सेरेमनी शुक्रवार को रिम्स ऑडिटोरियम में मनायी गयी. इसमें यूजी सत्र 2012 व 2013 तथा पीजी के 2018 व 2019 बैच के विद्यार्थियों को डिग्री बांटी गयी. कुल 450 विद्यार्थियों को डिग्री मिली. इनमें से 62 (20 छात्राएं) गोल्ड मेडलिस्ट थे. मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर का काम सेवा और समर्पण का है. आपका व्यवहार दूसरों को प्रेरित करने का होना चाहिए. इस स्वभाव से वे मरीजों को ठीक कर सकते हैं. डॉक्टर को केवल शहरी चिकित्सा में नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी चिकित्सा को बेहतर करने में योगदान देना चाहिए.
राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी है. इसे पूरा करने में अपना योगदान दें. पैसा कमाने के लिए डॉक्टर न बनें. दूसरों को स्वास्थ्य लाभ देने में अपनी भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि रिम्स मेडिकल साइंस को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सराहनीय काम कर रहा है. मौके पर विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, स्वास्थ्य सचिव डॉ नीतिन मदन कुलकर्णी, रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, निदेशक रिम्स डॉ डीके सिंह, डीन डॉ मंजू गाड़ी आदि मौजूद थे.
पारंपरिक वेशभूषा में विद्यार्थियों ने ली डिग्री : ग्रेजुएशन सेरेमनी में विद्यार्थियों को पारंपरिक वेशभूषा में डिग्री दी गयी. लड़कों को सफेद कुर्ता-पायजामा और लड़कियों को साड़ी में डिग्री दी गयी. पिछली बार विद्यार्थियों ने गाउन में डिग्री ली थी. डिग्री लेने के बाद विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ खुशी साझा की.
पोस्ट ग्रेजुएट (2018 बैच)
डॉ सपना कुमारी, डॉ भास्कर साहा, डॉ सुषमा कुमारी, डॉ इंद्राणी, डॉ वर्षा, डॉ सब्यसाची मंडल, डॉ विनीत कुमार, डॉ नवल कुमार सिंह, डॉ स्वाति, डॉ निशा श्रीवास्तव, डॉ नितेश कुमार, डॉ वैभव माथुर, डॉ गौरव मिश्रा, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ अशोक कुमार मीना, डॉ अनिवेश मिश्रा, डॉ रोहित चक्रवर्ती, डॉ मेलना जोस, डॉ गरिमा देव, डॉ यूवराज साहू, डॉ सौरभ कुमार राय, डॉ रितेश कुमार सिन्हा, डॉ आशिष पाल, डॉ नीलोत्पल, डॉ अनुज कुमार पाठक, डॉ कुमारी प्रियंका और डॉ सौरभ कुमार.
पोस्ट ग्रेजुएट (2019 बैच)
डॉ मंजू लता, डॉ आनंद कुमार, डॉ निधि प्रिया एली बारला, डॉ अंशु कुमार, डॉ नेहा, डॉ नेहा घोष, डॉ अलेख कुमार, डॉ स्वाति शिखा, डॉ अमन सिन्हा, डॉ निकिता चौहान, डॉ नितिन कुमार गंगवार, डॉ जीवेश कुमार, डॉ मुकेश कुमार कंठ, डॉ विनीत विवेक, डॉ अंकुर घोष, डॉ कमल नयन प्रसाद, डॉ सौरभ कुमार बेसरा, डॉ फुगज डी, डॉ निखिल आनंद, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ अभिषेक प्रकाश, डॉ कमलेश कुमार रात्रे, डॉ सूरज देवा, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ रवींद्र कुमार वर्मा, डॉ अभिनीती सिद्धार्थ, डॉ सुभाष कुमार और डॉ आकाश कुमार.
चिकित्सा क्षेत्र को रोजगार का साधन न समझें : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि रिम्स के डॉक्टर देश-विदेश में अपने काम से जाने जाते हैं. चिकित्सा क्षेत्र को रोजगार का साधन नहीं समझना चाहिए. लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं. देश भर में डॉक्टर की कमी है, उसे पूरा करने में अपना योगदान दें. झारखंड के एक संस्थान से इतने सफल डॉक्टर का आगे बढ़ना, यहां की उपलब्धि है.
हमेशा कुछ नया करने की सोचें विद्यार्थी : निदेशक
रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों का सफल होकर निकलना मुझे गौरवान्वित महसूस करा रहा है. रिम्स के उत्थान में सभी का सहयोग है. अनुभव से नये काम को सफलतापूर्ण करने की कोशिश करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी. अपने काम में क्या नया कर सकते हैं, यह सोच रखना जरूरी है.
अंडर ग्रेजुएट
अभिप्रीत भट्टाचार्य, हर्षिता आलोक, साहा नाज, उत्कर्ष, अभिषेक कुमार व शांभवी दत्ता.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें