25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : दुर्गा पूजा में 10 दिन शेष, हुजूर को अब दिखे सड़कों के गड्ढे

पथ निर्माण सचिव ने सभी इंजीनियरों से तत्काल कार्रवाई करने को कहा रांची : दुर्गा पूजा में 10 दिन शेष हैं और पथ निर्माण विभाग को जर्जर सड़कों की याद अब आयी है. विभाग के सचिव केके सोन ने दुर्गा पूजा के पूर्व शहरी इलाके की सभी सड़कों के गड्ढे भरने का निर्देश दिया है. […]

पथ निर्माण सचिव ने सभी इंजीनियरों से तत्काल कार्रवाई करने को कहा
रांची : दुर्गा पूजा में 10 दिन शेष हैं और पथ निर्माण विभाग को जर्जर सड़कों की याद अब आयी है. विभाग के सचिव केके सोन ने दुर्गा पूजा के पूर्व शहरी इलाके की सभी सड़कों के गड्ढे भरने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताअों से कहा कि वे अपने-अपने प्रमंडलों में खराब सड़कों को चिह्नित कर उन्हें बनाने की दिशा में कार्रवाई करें. वैसी सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाये, जहां दुर्गा पूजा के दौरान आवागमन ज्यादा होता है.
जिन सड़कों पर ज्यादा गड्ढे हैं और उसे तत्काल प्रमंडल के स्तर पर रिपेयर करना मुश्किल है, तो ऐसे मामले में मुख्य अभियंता को रिपोर्ट देने को कहा गया है. मुख्य अभियंता अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए ऐसी सड़कों को बनाने की दिशा में कार्रवाई करें.
बरसात में जर्जर हुई हैं सड़कें : राज्य के कई प्रमंडलों की सड़कें बरसात में खराब हो गयी हैं, जिससे गाड़ियों को चलने में दिक्कत हो रही है. रांची में कटहल मोड़ से अरगोड़ा पथ, नयासराय रोड, कांके रोड, एलपीएन शाहदेव चौक से साईं-दुर्गा मंदिर निकलने वाली सड़क, बरियातू रोड, एनएच की सड़क रातू रोड सहित अन्य सड़कें बरसात में खराब हुई हैं.
स्मार्ट रोड के इंतजार में बरियातू रोड हुआ जर्जर
रांची : स्मार्ट रोड बनने के इंतजार में बरियातू रोड जर्जर होता जा रहा है. जहां-तहां सड़क की एक परत उखड़ रही है. कहीं-कहीं पर गड्ढे भी हो गये हैं. पानी जमने के कारण गड्ढे बड़े हो गये हैं. विकास भारती के सामने सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त की आशंका बनी हुई है.
वहीं, मेडिका अस्पताल के पास भी कई गड्ढे नजर आ रहे हैं. बूटी मोड़ के पहले भी सड़क पर गड्ढे हो गये हैं. डीएवी बरियातू के आगे भी जगह-जगह पर सड़क की एक परत उखड़ रही है. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने कहा कि यह सड़क नगर विकास विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है. ऐसे में उसके माध्यम से ही रिपेयर कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें