36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल का आगाज आज से

जनजातीय कल्याण शोध संस्थान. देश भर के जनजातीय साहित्यकार रखेंगे विचार रांची : डॉ रामदयाल मुंडा के 80वें जन्मदिवस के अवसर पर जनजातीय कल्याण शोध संस्थान मोरहाबादी में तीन दिवसीय नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. फेस्टिवल का उदघाटन शुक्रवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. तीन दिनों तक चलनेवाले इस फेस्टिवल में देश […]

जनजातीय कल्याण शोध संस्थान. देश भर के जनजातीय साहित्यकार रखेंगे विचार
रांची : डॉ रामदयाल मुंडा के 80वें जन्मदिवस के अवसर पर जनजातीय कल्याण शोध संस्थान मोरहाबादी में तीन दिवसीय नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. फेस्टिवल का उदघाटन शुक्रवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. तीन दिनों तक चलनेवाले इस फेस्टिवल में देश के कोने-कोने से जनजातीय साहित्यकार भाग लेंगे.
संस्थान के निदेशक रणेंद्र कुमार ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आदिवासी कविता, आदिवासी कहानी, आदिवासी उपन्यास, नाटक एवं अन्य गद्य विधाएं सहित आलोचना पर साहित्यकार अपनी बात रखेंगे.
इस फेस्टिवल में प्रतिदिन संध्या में जनजातीय नृत्य, नाटक का मंचन व फिल्म का प्रदर्शन होगा. शुक्रवार को विनोबा भावे विवि के कुलपति, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति, रांची विवि के कुलपति सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का संबोधन होगा. दिन के 12 बजे से दो बजे तक आदिवासी साहित्य विकास परंपरा पर परिचर्चा होगा. कार्यक्रम में अनुज लुगुन, प्रेमी मोनिका तोपनो, सुषमा असुर, नितीशा खलखो, जितराय हांसदा, भोगला सोरेन, विनोद कुमरे, डॉ मिथिलेश, प्रो एल खियांग्ते अपनी बात रखेंगे. वहीं आदिवासी पुरखा साहित्य विषय पर जोराम गेलाम नावाम, डॉ गिरिधारी राम गौंझू, निसन रानी जमातिया, सुशीला धुर्वे, मनसिंद बड़ामुद, गणेश मुर्मू, जमुना बीनी तादर, शांति खलखो, नारायण उरांव, निर्मला पुतुल, धनेश्वर मांझी, डॉ सुरेश जगन्नाधाम, डॉ जिंदर सिंह मुंडा, संतोष कुमार सोनकर अपनी बात रखेंगे.
संध्या तीन से छह बजे तक आदिवासी मातृ भाषाओं का साहित्य विषय पर परिचर्चा होगी. इसमें वाल्टर भेंगरा, डॉ महेश्वरी गावित, कविता कर्मकार, दिनकर कुमार, डॉ इग्नासिया टोप्पो, प्रमोद मीणा व बीरबल सिंह अपनी बात रखेंगे. वहीं आदिवासी साहित्य आैर इतिहास पर डॉ महेश्वरी गावित, प्रो एल खियांग्ते, डॉ सिकरादास तिर्की, कमल कुमार तांती, मेरी हांसदा, सुशीला धुर्वे, राकेश कुमार सिंह, दौलत रजवार, राहुल सिंह व नंदलाल सिंह भूमिज अपनी बात रखेंगे. संध्या साढ़े छह बजे से रात साढ़े आठ बजे तक जनजातीय नृत्य, नाटक का मंचन व फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें