32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोलकाता में होगा लिवर संबंधी विश्वस्तरीय इलाज

मेडिका और साउथ एशियन लिवर इंस्टीट्यूट का लिवर डिजीज सेंटर शुरू रांची के मरीजों को भी जल्द मिलेगी यह सुविधा रांची : मेडिका अस्पताल, कोलकाता ने प्रो (डॉ) टॉम चेरियन द्वारा स्थापित साउथ एशियन लिवर इंस्टीट्यूट के सहयोग से मेडिका सेंटर फॉर लिवर डिजीज की शुरुआत की है. प्रो टॉम बड़े अस्पताल समूह एचबीपी सर्जरी […]

मेडिका और साउथ एशियन लिवर इंस्टीट्यूट का लिवर डिजीज सेंटर शुरू
रांची के मरीजों को भी जल्द मिलेगी यह सुविधा
रांची : मेडिका अस्पताल, कोलकाता ने प्रो (डॉ) टॉम चेरियन द्वारा स्थापित साउथ एशियन लिवर इंस्टीट्यूट के सहयोग से मेडिका सेंटर फॉर लिवर डिजीज की शुरुआत की है. प्रो टॉम बड़े अस्पताल समूह एचबीपी सर्जरी एवं लिवर ट्रांसप्लांट के राष्ट्रीय निदेशक थे. वह फिलहाल हैदराबाद स्थित निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (निम्स) में ट्रांसप्लांट सर्जरी के प्रोफेसर हैं.
भारत लौटने से पूर्व ब्रिटेन में उन्होंने 400 से ज्यादा लिवर प्रत्यारोपण किया था. भारत में भी वह अब तक 250 लिवर प्रत्यारोपण कर चुके हैं. इनमें 90 फीसदी से ज्यादा मरीजों को जीवनदान मिला है. इसके अलावा उन्होंने 50 लिवर कैंसर सर्जरी भी की है, जिनमें मृत्युदर लगभग नगण्य थी. मेडिका सेंटर फॉर लिवर डिजीज पूर्वी भारत के उन चंद अस्पतालों में से एक है, जहां प्रत्यारोपण सर्जरी सहित, लिवर संबंधी जटिल बीमारियों के इलाज की सुविधा है. मेडिका सेंटर फॉर लिवर डिजीज के बारे में प्रो टॉम ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां लिवर संबंधी बीमारियों का विश्वस्तरीय इलाज हो. इधर, मेडिका अस्पताल समूह के चेयरमैन डॉ आलोक रॉय ने कहा है कि रांची के मरीजों को भी यह सुविधा जल्द मिलेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें