23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरे हो रहे हैं निर्माण कार्य

भवन निर्माण सचिव ने रघुवर सरकार की उपलब्धियां गिनायी रांची : भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार ने कहा कि विभाग गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित समय में सभी निर्माण कार्य पूरा रहा है. श्री कुमार सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रघुवर सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियां गिना रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

भवन निर्माण सचिव ने रघुवर सरकार की उपलब्धियां गिनायी
रांची : भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार ने कहा कि विभाग गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित समय में सभी निर्माण कार्य पूरा रहा है. श्री कुमार सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रघुवर सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियां गिना रहे थे. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग और झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से लगभग चार सौ छोटे-बड़े कार्य कराये गये हैं. झारखंड विधानसभा के नये भवन का 95 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. सितंबर तक यह कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा. इसका निर्माण 465 करोड़ से किया जा रहा है.
वहीं, 366 करोड़ से बन रहे झारखंड उच्च न्यायालय के नये भवन का निर्माण कार्य भी इस वर्ष दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है. पलामू, दुमका व हजारीबाग में मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है.
पलामू, दुमका, जमशेदपुर और हजारीबाग में भी पांच सौ बेड वाले अस्पताल का निर्माण चल रहा है. लगभग 1904 करोड़ की लागत वाली इस योजना को नवंबर 2021 तक पूरा कर लिया जायेगा. सचिव ने बताया कि राज्य में चार विश्वविद्यालय बनाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है. खूंटी जिले में लगभग 206 करोड़ रुपये की लागत से झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का निर्माण जनवरी 2021 तक पूरा करा लिया जायेगा. धनबाद में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रथम चरण का कार्य जुलाई 2020 तक करा लिया जायेगा. वहीं, डालटेनगंज में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रथम चरण का निर्माण जुलाई 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में 26 करोड़ की लागत से प्रोफेशनल काॅलेज बनाया गया है. वहां महिला महाविद्यालय का निर्माण भी प्रारंभ हो गया है. गोड्डा में इंजीनियरिंग काॅलेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
सितंबर 2021 तक निर्माण पूरा हो जायेगा. देवघर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलाॅजी पार्क का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है. रांची के बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करायी गयी है. सचिव ने कहा कि नयी दिल्ली में 84 करोड़ से द्वितीय झारखंड भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जून, 2020 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें