25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : सड़कों के लिए नये सिरे से मांगा जमीन अधिग्रहण का प्लान

रांची : राज्य में कई सड़क परियोजनाओं का काम शुरू हो गया. काम काफी हद तक हो भी गया. बाद में जमीन अधिग्रहण को लेकर मामला फंसने लगा, तो विभाग को फिर से जमीन अधिग्रहण की योजना तैयार करने की जरूरत पड़ी है. शुरू में भू-अर्जन का काम किया गया, लेकिन तब इसका आकलन सही […]

रांची : राज्य में कई सड़क परियोजनाओं का काम शुरू हो गया. काम काफी हद तक हो भी गया. बाद में जमीन अधिग्रहण को लेकर मामला फंसने लगा, तो विभाग को फिर से जमीन अधिग्रहण की योजना तैयार करने की जरूरत पड़ी है. शुरू में भू-अर्जन का काम किया गया, लेकिन तब इसका आकलन सही नहीं हुआ था. ऐसे में अब संशोधित भू-अर्जन प्लान देने को कहा गया है. अभियंता प्रमुख ने संबंधित प्रमंडलों के इंजीनियरों को इससे संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अब संशोधित प्लान जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों को दिया जायेगा, ताकि जमीन लेने की कार्रवाई हो, फिर काम पूरा कराया जायेगा.
इन सड़क योजनाओं के लिए मांगा संशोधित प्लान
– लोहरदगा में सॉस-गुल फैक्टरी से बाजों टोली पथ के लिए भू-अर्जन कार्यालय को संशोधित प्लान देने का निर्देश हुआ है -खूंटी प्रमंडल के बायो डायवर्सिटी पार्क का पहुंच पथ – खूंटी से मुंडा-जुरदाग-कर्रा-बिरदा-बेड़ो पथ – खूंटी में ही भूट-हुटार-लोधमा-नगड़ी पथ पर (खूंटी के तीनों सड़कों के लिए संशोधित भू-अर्जन प्लान देने का निर्देश हुआ है. ) – रांची प्रमंडल में विधानसभा से नयासराय पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य परियोजना – रांची के लालगंज से टाटीसिलवे पथ – डोरंडा सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य – रांची में ही ब्रांबे-ठाकुरगांव-इथे (बुढ़मू) पथ – बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से नामकुम-कुटियातू मोड़ – हेथू-तुंबागुटू पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
– रांची रेलवे स्टेशन का दूसरा पहुंच पथ – रांची ग्रामीण प्रमंडल के तहत बनता-राहे-बुंडू पथ में भोरंगाडीह नाला पर पुल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें